मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

50 लाख जीतने के बाद भी सपनों की उड़ान है बाकी, अब अधिकारी बनने की ठानी - BETUL TRAIBAL MAN WINS 50 LAKH

बैतूल के बंटी वाड़ीवा ने अपने सपनों की उड़ान भरते हुए अगले लक्ष्य की कदम बढ़ा दिये हैं. उन्होंने निजी चैनल के शो में 50 लाख जीतने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी बनने की ठान ली है. ईटीवी से बात करते हुए बंटी ने बताया कि "शो में जीते हुए पैसों से कोचिंग लेकर अधिकारी बनना अगला सपना है."

TRIBAL BUNTY WADIVA DREAM BECOME OFFICER
बंटी बाड़वी का प्रशासनिक अधिकारी बनने का है सपना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 11:51 AM IST

बैतूल: निजी चैनल के एक शो में 50 लाख जीतने वाले बंटी वाड़ीवा ने अब अपने अगले सपने की और कदम बढ़ा दिये हैं. बता दें कि, हाल ही में बैतूल जिले के छोटे से गांव असाडी में रहने वाले बंटी वाड़ीवा ने अपनी मेहनत के दम पर वो कर दिखाया जिसके उन्होंने सपने देखे थे. उन्होंने बताया कि वे लगातार 8 साल से इसके लिए मेहनत कर रहे थे और सपना पूरा करके ही दम लिया. ईटीवी से बात करते हुए बंटी वाड़ीवा ने अपने अगले सपने के बारे में बताया है.

50 लाख विजेता बंटी बड़ीवा का अधिकारी बनना है अगला सपना (ETV Bharat)

हॉट सीट पर बैठने का था सपना

बंटी वाड़ीवा बताते हैं कि, ''उनके जमीन के छोटे टुकड़े पर खेती कर उनका परिवार भरण पोषण करता है. घर में टीवी भी नहीं था. लेकिन लोगों से शो के बारे में सुन रखा था. जिसके बाद से हॉट सीट पर बैठने का सपना था. बंटी ने लगातार 8 साल तक इसके लिए मेहनत किया. बंटी की मेहनत रंग लाई और अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ पूरे कॉन्फिडेंस से सवालों का जवाब देते हुए 50 लाख रुपए जीते हैं.'' उन्होंने बताया कि ''उम्मीद था कि कम से कम 3 लाख 20 हजार जीत के ही वापस लौटूं लेकिन उम्मीद से अधिक जीतने का मौका मिला."

ये भी पढ़ें:

ट्राइबल मैन ने 8 साल की मजदूरी से खरीदा मोबाइल, अमिताभ ने इंप्रेस हो दिया 50 लाख इनाम

जेल में बैठे-बैठे कैदी खेलने लगा लाखों में, 14 साल में तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, बाहर खातिरदारी की तैयारी

अब प्रशासनिक अधिकारी बनने का है सपना

बंटी के उपलब्धि से जहां परिवार के लोग खुश हैं, तो वहीं गांव के लोग भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज में बंटी ऐसा पहला और इकलौता युवक है, जिसने ऐसे शो में हिस्सा लेकर 50 लाख रुपए की राशि जीती है. बंटी ने बताया कि, ''शो में जीते हुए पैसों से पढ़ाई कर प्रशासनिक अधिकारी बनना अगला सपना है.'' उन्होंने कहा कि "इंदौर जाकर एमपीपीएससी की कोचिंग करेंगे और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर अधिकारी बनेंगे."

Last Updated : Sep 7, 2024, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details