बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पूंजी गांव में टाइगर की मूवमेंट बनी हुई है. यहां रविवार को एक खेत में बंधे 5 मवेशियों का 2 टाइगरों ने शिकार किया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने टाइगर की सर्चिंग शुरू कर दी है. टीम को जंगल में टाइगर के पगमार्क भी मिले हैं. वन विभाग ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और झाड़ियां में नहीं जाने की समझाइए दी है. वहीं टाइगर के मूवमेंट का पता लगाने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं. जिसमें सोमवार देर शाम को 2 टाइगरों की फोटो भी आई है.
टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत
पूंजी गांव में खेत में बंधे दिलीप विश्वास के 5 मवेशी मृत पड़े मिले. जब मवेशियों की जांच की गई, तो उनके गले व शरीर पर जंगली जानवरों के दांतों के निशान दिखाई दिए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मवेशियों के शरीर पर लगे निशानों को देखा, तो स्पष्ट हो गया कि टाइगर ने इनपर हमला किया है. वन विभाग की टीम ने आसपास की झाड़ियों में सर्च किया, तो उन्हें टाइगर के पैरों के निशान दिखाई दिए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
वन विभाग ने ग्रामीणों को दी सलाह
पूंजी गांव में 5 मवेशियों का शिकार होने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और झाड़ियों में नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही ग्रामीणों को शाम या रात के समय घर से नहीं निकलने को भी कहा गया है. मवेशियों के मालिक दिलीप विश्वास ने बताया, "मैंने् खेत में पानी लगाया था, वहीं कुछ दूर पर खेत में मवेशियों को बांधकर रात को टप्पर में सो गया था. जब सुबह उठ कर मंजर देखा, तो दंग रह गया. मैंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची."