मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से निकला धुंआ, यात्रियों में अफरा-तफरी, इटारसी में आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन - SMOKE CAME OUT FROM SAMTA EXPRESS

समता एक्सप्रेस के कोच से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इटारसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दिया गया.

Smoke came out from Samta Express
समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से निकाला धुंआ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 9:42 PM IST

बैतूल: इटारसी सेक्शन के मरामझिरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से धुंआ निकलने लगा. धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12807 समता एक्सप्रेस विशाखापटनम से निजामुद्दीन जा रही थी. मरामझिरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा. यह देख यात्री घबरा गए.

धुआं देख घबराए यात्री, चेन पुलिंग की
धुआं निकलता देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई. जिसके बाद ट्रेन के गार्ड और स्टाफ ने तुरंत फायर यंत्र का उपयोग कर इसे दुरुस्त किया. इसकी वजह से मरामझिरी और धाराखोह स्टेशन के बीच ट्रेन को करीब 30 मिनट रोकना पड़ा.

गाड़ी को रोककर किया मरम्मत कार्य
ट्रेन में सवार यात्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि, ''ट्रेन के कोच के नीचे से धुआं निकलते देख यात्रियों ने अपना पूरा सामान भी ट्रेन से नीचे उतार लिया था. लेकिन समझाइश के बाद वे संतुष्ट हो गए.'' उन्होंने बताया कि, ''घटना स्थल से एक दो किलोमीटर दूर धाराखोह स्टेशन पर गाड़ी को रोककर मरम्मत कार्य किया गया. जिसके बाद ट्रेन को घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया गया.''

रगड़ से धुआं जैसा उठता है
रेलवे सीआई पंकज ने बताया कि, ''यह एक सामान्य घटना है. घाट सेक्शन पर अक्सर ट्रेन में ब्रेक पड़ते हैं, जिसकी रगड़ से धुआं जैसा उठता है. फाइबर के ब्रेक ब्लॉक होने से ऐसा होता है. इससे सामान्य गंध आती है. इसमें खतरे जैसा कुछ भी नहीं होता.''

Last Updated : Dec 1, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details