बैतूल: इटारसी सेक्शन के मरामझिरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से धुंआ निकलने लगा. धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12807 समता एक्सप्रेस विशाखापटनम से निजामुद्दीन जा रही थी. मरामझिरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा. यह देख यात्री घबरा गए.
धुआं देख घबराए यात्री, चेन पुलिंग की
धुआं निकलता देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई. जिसके बाद ट्रेन के गार्ड और स्टाफ ने तुरंत फायर यंत्र का उपयोग कर इसे दुरुस्त किया. इसकी वजह से मरामझिरी और धाराखोह स्टेशन के बीच ट्रेन को करीब 30 मिनट रोकना पड़ा.