मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैतूल के 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, शाम 6 तक 72.97% वोटिंग, 7 मई से कम हुआ मतदान - Betul Re Voting Live

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 8:34 AM IST

Updated : May 10, 2024, 6:31 PM IST

बस हादसे मेंं ईवीएम मशीनें जलने के बाद बैतूल के मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक चारों पोलिंग बूथ पर 72.97 फीसदी मतदा हुआ. इस मतदान के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की थीं.

BETUL RE VOTING LIVE
बैतूल के 4 मतदान केंद्रों पर हुआ पुनर्मतदान (Etv Bharat Graphics)

बैतूल।जिले के चार पोलिंग बूथों पर आज पुर्नमतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 4 पोलिंग बूथों पर 72.97 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि 7 मई को हुई वोटिंग से आज 3.61 फीसदी मतदान कम हुआ है. बता दें तीसरे चरण में 7 मई को मतदान के बाद ईवीएम मशीन ले जा रही बस में आग लगने से 4 ईवीएम मशीनें जल गई थीं. इसके बाद चुनाव आयोग ने चारों मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा मतदान करवाने के निर्देश जारी किए थे. जिन चार मतदान केंद्रों पर आज वोटिंग हुई है, वे सभी मुलताई विधानसभा में आते हैं.

बैतूल में अब तक क्या हुआ?

  • दोपहर 1 बजे तक 60.16 प्रतिशत मतदान
  • सुबह 11 बजे तक 43.96 प्रतिशत मतदान
  • सुबह 9 बजे तक 21.83 प्रतिशत मतदान
  • शाम 5 बजे तक 71.81 प्रतिशत मतदान
  • वोटर्स को मध्यमा उंगली में लगाई जा रही स्याही

4 मतदान केंद्रों पर रीवोटिंग, माइक्रो आब्जर्वर्स की नजर

मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष वोटिंग कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र के वोटर्स को दोबारा वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. 7 मई को हुए मतदान में इन चार पोलिंग बूथों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था और अब जिला निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि दोबारा भी इतनी ही वोटिंग हो. वहीं 7 मई को हुए मतदान के बाद करीब 500 से 600 मजदूर गांव से पलायन कर चुके हैं. जिसके चलते मतदान प्रतिशत में कमी आने की संभावना भी है. इसे देखते हुए प्रशासन की टीम मजदूरों को ट्रेस कर उनके घर जाकर मतदान के लिए अपील की.

पहली बार मध्यमा में लगेगी स्याही

गौरतलब है कि बैतूल के चार पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से रीवोटिंग शुरू हो गई है. इन चार मतदान केंद्रों पर 3 हजार 37 वोटर्स हैं. ये पहला मौका होगा जब यहां वोट डालने के बाद बाएं हाथ की मध्यमा उंगली पर स्याही लगेगी. क्योंकि, 7 मई को हुई तीसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं की तर्जनी उंगली में स्याही लगाई गई थी.

Read more -

बैतूल में ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में अचानक लगी आग, मतदान दल ने कूदकर बचाई जान

बैतूल में अचानक बदला मौसम, रातभर चली ठंडी हवाएं, सुबह से कई इलाकों में बारिश

बैतूल के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा, "बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा में आने वाले चार मतदान केन्द्रों, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279, राजापुर-275 और चिखलीमाल-280 पर 10 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा. " (खबर अपडेट हो रही है)

Last Updated : May 10, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details