ETV Bharat / state

घर और इस पौधे के नीचे सही नियम से जलाएं दीपक, नेगेटिव एनर्जी दौड़ कर भागेगी, देवी करेंगी प्रवेश - Vastu for Lighting Lamp at Home - VASTU FOR LIGHTING LAMP AT HOME

सनातन धर्म में शुभ काम करने से पहले दीपक जलाने का विशेष महत्व है. यदि आप रोज शाम को अपने घरों में दीपक जलाते हैं, तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें. घर से परेशानियां दूर हो जाएंगी और घर पर लक्ष्मी जी की खास कृपा होगी.

Vastu for Lighting Lamp at Home
घर में दीपक जलाने से होंगे ये फायदे (ETV Bharat (Graphics))
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 7:43 AM IST

Vastu for Lighting Lamp at Home: घर में दीपक जलाने की परंपरा तो आज भी शाम के वक्त में कई घरों में है, लेकिन अगर उसे नियमतः जलाया जाए और वास्तु के नियम के अनुसार जलाया जाए, तो उसके कई फायदे भी होते हैं. ज्योतिष आचार्य और गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "दीपक जलाने के भी अपने नियम होते हैं और अगर वास्तु के हिसाब से दीपक जलाया जाए तो उसके कई फायदे भी होते हैं."

वास्तु के हिसाब से जलाएं दीपक

मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्य गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "वास्तु के नियम के मुताबिक सूर्यास्त होते-होते घर के सामने तिल के तेल का, या फिर घी का दीपक अवश्य जलाएं. इसका विशेष ख्याल रखें कि सूर्य अस्त होते-होते दीपक जल जाना चाहिए और हर दिन जलाना चाहिए. क्योंकि लक्ष्मी जी का भ्रमण गो धूलि बेला में होता है. गो धूलि बेला सूर्यास्त जब होता है उस समय को कहते हैं. उस समय अगर हम दीपक जलाते हैं, तो लक्ष्मी जी भ्रमण पर रहती हैं. जिस घर में साफ सफाई रहती है, दीपक जलता है, लक्ष्मी जी के आगमन का पूरे चांस रहता है. इसलिए शाम को दीपक सूर्यास्त के समय अवश्य जलाना चाहिए. जिससे विशेष धन लाभ के योग बनते हैं."

शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का महत्व

शनिवार को शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का भी महत्व है. हर शनिवार को विशेष रूप से तिल के तेल का दीपक शमी के पेड़ के नीचे जलाने से शनि देव प्रसन्न होंगे. शनि शांत होंगे, तो लक्ष्मी जी का आगमन अपने आप घर में होता है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शमी का पेड़ घर के दाहिने हाथ साइड हो. उसी शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं.

यहां पढ़ें...

घर के चारों कोने में लगाएं ये पेड़, छू मंतर हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां, पैसों की होगी बारिश

क्या बेडरूम में आप भी कर रहे ये गलती, शादीशुदा जिंदगी में नींद, सुख और चैन का वास्तु शास्त्र जानें

गुरुवार को रंगोली

लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन घर के बाहर रंगोली बनाएं. शाम को रंगोली बनाएं जिससे उस पर दीपक रख सकें. रंगोली के साइड में दीपक जलाएं. जिससे लक्ष्मी जी का आगमन होता है. गुरुवार को ही घर के बाहर रंगोली बनाएं तो इसका विशेष महत्व होता है.

Vastu for Lighting Lamp at Home: घर में दीपक जलाने की परंपरा तो आज भी शाम के वक्त में कई घरों में है, लेकिन अगर उसे नियमतः जलाया जाए और वास्तु के नियम के अनुसार जलाया जाए, तो उसके कई फायदे भी होते हैं. ज्योतिष आचार्य और गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "दीपक जलाने के भी अपने नियम होते हैं और अगर वास्तु के हिसाब से दीपक जलाया जाए तो उसके कई फायदे भी होते हैं."

वास्तु के हिसाब से जलाएं दीपक

मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्य गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "वास्तु के नियम के मुताबिक सूर्यास्त होते-होते घर के सामने तिल के तेल का, या फिर घी का दीपक अवश्य जलाएं. इसका विशेष ख्याल रखें कि सूर्य अस्त होते-होते दीपक जल जाना चाहिए और हर दिन जलाना चाहिए. क्योंकि लक्ष्मी जी का भ्रमण गो धूलि बेला में होता है. गो धूलि बेला सूर्यास्त जब होता है उस समय को कहते हैं. उस समय अगर हम दीपक जलाते हैं, तो लक्ष्मी जी भ्रमण पर रहती हैं. जिस घर में साफ सफाई रहती है, दीपक जलता है, लक्ष्मी जी के आगमन का पूरे चांस रहता है. इसलिए शाम को दीपक सूर्यास्त के समय अवश्य जलाना चाहिए. जिससे विशेष धन लाभ के योग बनते हैं."

शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का महत्व

शनिवार को शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का भी महत्व है. हर शनिवार को विशेष रूप से तिल के तेल का दीपक शमी के पेड़ के नीचे जलाने से शनि देव प्रसन्न होंगे. शनि शांत होंगे, तो लक्ष्मी जी का आगमन अपने आप घर में होता है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शमी का पेड़ घर के दाहिने हाथ साइड हो. उसी शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं.

यहां पढ़ें...

घर के चारों कोने में लगाएं ये पेड़, छू मंतर हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां, पैसों की होगी बारिश

क्या बेडरूम में आप भी कर रहे ये गलती, शादीशुदा जिंदगी में नींद, सुख और चैन का वास्तु शास्त्र जानें

गुरुवार को रंगोली

लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन घर के बाहर रंगोली बनाएं. शाम को रंगोली बनाएं जिससे उस पर दीपक रख सकें. रंगोली के साइड में दीपक जलाएं. जिससे लक्ष्मी जी का आगमन होता है. गुरुवार को ही घर के बाहर रंगोली बनाएं तो इसका विशेष महत्व होता है.

Last Updated : Sep 22, 2024, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.