ETV Bharat / state

"मेरा मोबाइल मेरी चिता में साथ जला देना, तभी आत्मा को शांति मिलेगी", भोपाल में युवक ने दी जान - Bhopal Unemployed Youth Suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में लिखा "मेरे मोबाइल फोन को मेरी चिता में मेरे साथ जला देना, तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी."

Bhopal Unemployed Youth Suicide
भोपाल में युवक ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)

भोपाल। भोपाल में शुक्रवार शाम एक बेरोजगार युवक ने अपने घर पर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला. इस सुसाइड नोट को पढ़कर पुलिस भी चौंक गई. कोलार थाने के एएसआई संतोष कुमार के अनुसार "धनराज अहिरवार नाम का युवक की आयु लगभग 19 साल थी. वह सी सेक्टर कोलार रोड पर अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. परिवार में बड़ा भाई और एक बहन है जो मिलकर घर का खर्च उठाते हैं."

सुसाइड नोट में मां और भाई से मांगी माफी

शुक्रवार शाम घर के सभी लोग अपने काम पर निकल गए. घर में अकेले धनराज अहिरवार था. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने ही इसकी परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को धनराज अहिरवार की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगी है. अपने भाई से भी माफी मांगी है और उसमें लिखा है "उसके मोबाइल को उसके साथ चिता में रखकर जला दिया जाए, तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी."

ALSO READ :

बहू की आत्महत्या मामले में एडिशनल एसपी समेत तीन पर मामला दर्ज, सामने आई ये कहानी

इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर लापता, सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल करने का आरोप

कुछ काम नहीं करने से परेशान था युवक

परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में ये बात सामने आई है कि धनराज कोई काम नहीं करता था और दिनभर मोबाइल पर बिजी रहता था. इसी के चलते उसकी मां लगातार उसे समझाती थी और डांटती रहती थी. पुलिस का कहना है कि युवक को लगातार घरवाले टोकाटाकी करते थे, जबकि उसे ये पसंद नहीं था. वह उसे लगातार काम करने के लिए भी कहते थे लेकिन वह कोई काम नहीं करता था. इसी से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. अभी परिजन बयान देने की स्थित में नही हैं.

भोपाल। भोपाल में शुक्रवार शाम एक बेरोजगार युवक ने अपने घर पर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला. इस सुसाइड नोट को पढ़कर पुलिस भी चौंक गई. कोलार थाने के एएसआई संतोष कुमार के अनुसार "धनराज अहिरवार नाम का युवक की आयु लगभग 19 साल थी. वह सी सेक्टर कोलार रोड पर अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. परिवार में बड़ा भाई और एक बहन है जो मिलकर घर का खर्च उठाते हैं."

सुसाइड नोट में मां और भाई से मांगी माफी

शुक्रवार शाम घर के सभी लोग अपने काम पर निकल गए. घर में अकेले धनराज अहिरवार था. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने ही इसकी परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को धनराज अहिरवार की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगी है. अपने भाई से भी माफी मांगी है और उसमें लिखा है "उसके मोबाइल को उसके साथ चिता में रखकर जला दिया जाए, तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी."

ALSO READ :

बहू की आत्महत्या मामले में एडिशनल एसपी समेत तीन पर मामला दर्ज, सामने आई ये कहानी

इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर लापता, सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल करने का आरोप

कुछ काम नहीं करने से परेशान था युवक

परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में ये बात सामने आई है कि धनराज कोई काम नहीं करता था और दिनभर मोबाइल पर बिजी रहता था. इसी के चलते उसकी मां लगातार उसे समझाती थी और डांटती रहती थी. पुलिस का कहना है कि युवक को लगातार घरवाले टोकाटाकी करते थे, जबकि उसे ये पसंद नहीं था. वह उसे लगातार काम करने के लिए भी कहते थे लेकिन वह कोई काम नहीं करता था. इसी से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. अभी परिजन बयान देने की स्थित में नही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.