ETV Bharat / state

रतलाम में शातिर अपराधी ने पुलिस थाने में दी धमकी, फिर उठाया आत्मघाती कदम - RATLAM ATTEMPT SELF IMMOLATE

रतलाम में पुलिस थाना परिसर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शख्स ने खुद को लगा ली, उसकी हालत गंभीर है.

Ratlam Attempt self immolate
रतलाम के पुलिस थाना परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 2:10 PM IST

रतलाम: रतलाम के डीडी नगर थाना परिसर में शुक्रवार रात एक युवक ने खुद को आग लगा ली. इससे वह वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस शख्स का नाम अजय पवार है. बताया जाता है कि डीडी नगर थाने में उसके द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उसने यह घातक कदम उठाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि अजय पवार के खिलाफ हत्या सहित 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. वह कुछ लोगों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने का दबाव बना रहा था.

पुलिस को दी थी आत्मदाह करने की धमकी

पुलिस को अजय पवार ने खुद को जलाने की धमकी दी थी. इसी दौरान अजय पवार ने थाना परिसर में केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में पहले उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. दरअसल, अजय पवार एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में सजायाफ्ता है. इसी मामले के गवाहों के खिलाफ उसने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. मारपीट के इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त धाराएं बढ़ाने को लेकर पुलिस से लगातार शिकायत कर रहा था.

रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा (ETV BHARAT)

इंदौर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

शुक्रवार रात पुलिस थाना परिसर में अजय पवार ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. यह देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया "हर पहलू की जांच की जा रही है. खुद को आग लगने वाला अजय पवार सजायाफ्ता है. उस पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. डीडी नगर थाने पर वह लगातार हत्या के एक मामले के गवाहों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने का दबाव बना रहा था." वहीं, इस घटना की जांच के आदेश रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दिए हैं.

रतलाम: रतलाम के डीडी नगर थाना परिसर में शुक्रवार रात एक युवक ने खुद को आग लगा ली. इससे वह वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस शख्स का नाम अजय पवार है. बताया जाता है कि डीडी नगर थाने में उसके द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उसने यह घातक कदम उठाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि अजय पवार के खिलाफ हत्या सहित 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. वह कुछ लोगों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने का दबाव बना रहा था.

पुलिस को दी थी आत्मदाह करने की धमकी

पुलिस को अजय पवार ने खुद को जलाने की धमकी दी थी. इसी दौरान अजय पवार ने थाना परिसर में केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में पहले उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. दरअसल, अजय पवार एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में सजायाफ्ता है. इसी मामले के गवाहों के खिलाफ उसने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. मारपीट के इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त धाराएं बढ़ाने को लेकर पुलिस से लगातार शिकायत कर रहा था.

रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा (ETV BHARAT)

इंदौर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

शुक्रवार रात पुलिस थाना परिसर में अजय पवार ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. यह देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया "हर पहलू की जांच की जा रही है. खुद को आग लगने वाला अजय पवार सजायाफ्ता है. उस पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. डीडी नगर थाने पर वह लगातार हत्या के एक मामले के गवाहों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने का दबाव बना रहा था." वहीं, इस घटना की जांच के आदेश रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.