रतलाम: रतलाम के डीडी नगर थाना परिसर में शुक्रवार रात एक युवक ने खुद को आग लगा ली. इससे वह वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस शख्स का नाम अजय पवार है. बताया जाता है कि डीडी नगर थाने में उसके द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उसने यह घातक कदम उठाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि अजय पवार के खिलाफ हत्या सहित 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. वह कुछ लोगों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने का दबाव बना रहा था.
पुलिस को दी थी आत्मदाह करने की धमकी
पुलिस को अजय पवार ने खुद को जलाने की धमकी दी थी. इसी दौरान अजय पवार ने थाना परिसर में केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में पहले उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. दरअसल, अजय पवार एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में सजायाफ्ता है. इसी मामले के गवाहों के खिलाफ उसने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. मारपीट के इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त धाराएं बढ़ाने को लेकर पुलिस से लगातार शिकायत कर रहा था.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरबार में पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक, अधिकारियों ने लगाई दौड़
- अर्जुन की मौत कैसे हुई? न्याय मांगते मांगते थके मां-बाप ने की आत्मदाह की कोशिश
इंदौर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
शुक्रवार रात पुलिस थाना परिसर में अजय पवार ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. यह देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया "हर पहलू की जांच की जा रही है. खुद को आग लगने वाला अजय पवार सजायाफ्ता है. उस पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. डीडी नगर थाने पर वह लगातार हत्या के एक मामले के गवाहों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने का दबाव बना रहा था." वहीं, इस घटना की जांच के आदेश रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दिए हैं.