नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से 45 मिनट पहले ही रोक दिया गया. शाम करीब सवा चार बजे जब मैच चल रहा था तो मैदान के चारों ओर बादल छाए हुए थे. इससे रोशनी की कमी हो जाती है. फील्ड लाइटों को तत्काल जलाने का निर्देश दिया गया. लेकिन उन लाइट्स के साथ भी एक समस्या है.
खराब रोशनी के कराण मैच समय से पहले खत्म
अंपायरों ने खेल जारी रखने या न जारी रखने पर चर्चा की और आज का खेल यहीं ख़त्म करने का सुझाव दिया. इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, रोशनी अच्छी है और मैच जारी रख सकते हैं. उन्होंने अंपायर से यह भी कहा कि वह तेज गेंदबाजों के बजाय स्पिनरों से गेंदबाजी कराना जारी रखेंगे.
मोहम्मद सिराज स्पिन गेंदबाजी करने के लिए तैयार
तब तक मोहम्मद सिराज अपने ओवर की 2 गेंदे पूरी कर चुके थे. रोहित की बात सुनने के बाद उन्होंने बाकी चार गेंदे स्पिन गेंदबाजी करने की मांग की. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया. लेकिन अंपायर ने मैच रोकने की अपील की. इस वजह से मैच 45 मिनट पहले ही खत्म हो गया.
— The Game Changer (@TheGame_26) September 21, 2024
पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को बड़ा लक्ष्य दिया. पहली पारी में आर अश्विन के शतक और जड़ेजा के अर्धशतक की मदद से भारत ने 376 रन बनाए, दूसरी पारी में पंत और गिल ने 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए. इसके साथ ही रोहित की टीम ने 515 रनों बड़ा लक्ष्य दिया.
Bad light brings an end to the day's play.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Bangladesh 158/4, need 357 runs more.
See you tomorrow for Day 4 action 👋
Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7JWYRHXQuY
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादाम इस्लाम 62 रनों की साझेदारी के साथ अच्छी फॉर्म में थे. हालांकि, 33 रन बनाने वाले जाकिर को बुमरा पवेलियन की राह दिखाई, तो 35 रन बनाने वाले शादाम आर अश्विन जाल में फंस गए. बाद में आए मोमिनुल हक (13) और मुशफिकर रहीम (13) भी अपना विकेट देकर आउट हो गए. कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने अपना अर्धशतक पूरा किया और शाकिब के साथ चौथे दिन के मैच में क्रीज पर डटे रहे.