बैतूल: जिले के शाहपुर तहसील के मौखामाल ग्राम पंचायत छितरीबढ़ गांव में सड़क नहीं होने से घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. जिसके कारण परिजन गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर खटिया को कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर चलकर एंबुलेंस तक लेकर गए. वहीं, देरी के कारण अस्पताल पहुंचने के पहले ही एंबुलेंस में ही महिला की डिलेवरी हो गई. महिला ने बेटे को जन्म दिया. वहीं, जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.
गांव नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, खाट पर लेकर चले परिजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौखामाल ग्राम पंचायत के छितरीबढ़ गांव में रविवार को दीना काकोडिया की पत्नी अंजू काकोडिया को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया. 108 एंबुलेंस गांव पहुंची लेकिन दीना के घर तक की कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण परिजन ने गर्भवती महिला को खटिया पर लेट कर कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर तक चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे. जिसके बाद उसे शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. वहीं अस्पताल पहुंचने के पूर्व एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई.
Also Read: |