बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में बिजली कटौती को लेकर नागरिकों ने शुक्रवार को हॉस्पिटल चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है.
अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
नागरिकों ने तहसीलदार को बताया कि घोड़ाडोंगरी में पिछले 15 दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है. जिससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं. घोड़ाडोंगरी नगर में रोजाना 15 से 20 घंटे तक की बिजली की कटौती हो रही है. इसके साथ ही लो वोल्टेज के कारण भी जनता परेशान है. वहीं अस्पताल में एक्स-रे मशीन सहित ब्लड जांच की मशीन नहीं चल पाने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मरीजों को बैतूल जाना पड़ रहा है.
लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
बिजली की समस्या से नगर में पानी की समस्या की खड़ी हो रही है. वहीं घोड़ाडोंगरी नगर में व्यापारी भी बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं. बिजली कटौती का असर व्यापार पर भी दिखने लगा है. व्यापार दिन पर दिन गिरता जा रहा है. लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर में माइनिंग विभाग की टीम पर हमला कर फरार हुए खनन माफिया कान्हा यादव को आखिरकार मुरार पुलिस ने 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. माइनिंग विभाग की टीम ने हाल ही में अवैध रूप से रेत का डंपर भर के ले जा रहे माफिया के डंपर को मुरार के बड़ागांव इलाके में पकड़ने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि माइनिंग विभाग की टीम ने आरोपी के डंपर को जब्त करने की कोशिश की थी. इस दौरान आरोपी कान्हा यादव ने मौके पर पहुंचकर फर्जी नंबर पर चल रहे अपने डंपर से सड़क पर रेत खाली कर उसे साथियों की मदद से भगा ले गया था.