मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में आधी रात नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर पहुंचा अस्पताल

बैतूल में देर रात तीन आरोपियों ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा.

BETUL KNIFE ATTACK
चाकू मारकर नाबालिग की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 1:47 PM IST

बैतूल: शहर के गंज थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे चाकूबाजी की घटना हुई है. हमले में नाबालिग की मौत हो गई. वहीं, एक हमलावर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी

माचना नगर निवासी लक्ष्य उर्फ लक्की (उम्र 17 साल) सड़क पर खड़ा हुआ था. तभी उसके पास स्कूटी से आरोपी विवेक मरकाम, उसका साला लड्डू और एक अन्य युवक आए. उनका पुरानी रंजिश को लेकर लक्ष्य से विवाद हो गया. तभी विवेक मरकाम ने लक्ष्य पर चाकू से हमला कर दिया. रहवासियों ने आरोपी विवेक मरकाम को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.

ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा, घायल

चाकूबाजी में लक्ष्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मारपीट में आरोपी विवेक भी घायल हुआ है, जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया भी जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें

चाकूबाजी का आरोपी जेल से छूटा तो केक काटकर मनाया जश्न, फिर पुलिस को बनना पड़ा सिंघम

भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर आतंकी कनेक्शन के आरोपी से मारपीट, खूंखार कैदी ने किया हमला

आरोपी की हालत गंभीर

मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है. घायल आरोपी विवेक मरकाम का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है. तथा दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने कहा, "चाकूबाजी में एक नाबालिग की मौत हुई है. हमले में एक आरोपी भी घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

Last Updated : Nov 7, 2024, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details