बैतूल :बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक मां-बेटे का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा कि मौत की वास्तविक वजह क्या है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने मां-बेटे के परिजनों से बातचीत की लेकिन उन्होंने भी कोई ऐसी बात नहीं बताई, जिससे पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सके.
बैतूल में कुएं में तैरते मिले मां-बेटे के शव, ये हादसा है, सुसाइड या कोई साजिश - BETUL TWO DEAD BODIES FOUND
बैतूल में एक कुएं में दो डेडबॉडी तैरती पाई गईं. दोनों मां-बेटे थे. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 2:38 PM IST
पुलिस के अनुसार बैतूल के कोतवाली थाने के उड़दन गांव में मंगलवार सुबह लोगों ने एक कुएं में दो शव तैरते देखे. ये देखते ही गांव में सनसनी फैल गई. तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया. कोतवाली बैतूल पुलिस, एफएसएल और एसडीईआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने कुएं से दोनों के शव निकाले. इसके बाद इनकी शिनाख्त ग्राम उड़दन के सीताराम उइके (28) और उसकी मां संगीता उइके (45) के रूप में की गई. ग्रामीणों के अनुसार मृतक सीताराम मजदूरी करता था. मां-बेटे के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था.
- बैतूल में कुएं में तैरते मिले मां-बेटे के शव, ये हादसा है, सुसाइड या कोई साजिश
- कमरे में मिला नगर निगम के ठेकेदार, पत्नी और बेटे का शव, मृतक महिला ने दिया क्लू कौन है मौत का जिम्मेदार
कुएं से शव निकालने के दौरान एक बैग भी मिला
रेस्क्यू के दौरान कुएं से एक बैग भी मिला है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विवाद के बाद कोई एक घर से जा रहा होगा. इसी बीच रोक-टोक के प्रयास में दोनों कुएं में गिर गए. हालांकि वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. इस मामले में एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया "उड़दन गांव में कुएं में मां-बेटे बेटे के शव मिले है. मामले की जांच की जा रही है."