बैतूल: जिले के चिल्लोर-नहरपुर जोड़ पर गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, टक्कर मारने के बाद बोलेरो वाहन भी पलट गया. मृतकों में 43 वर्षीय सतोकी ऊईके, 45 वर्षीय फौंदू पंदराम और 25 वर्षीय बाइक चालक अनिल वर्टी शामिल हैं.
बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर
सतोकी ऊईके और फौंदू पंदराम रिश्ते में समधन थीं. अनिल वर्टी के साथ बाइक पर सवार होकर कालीघोड़ी गांव की ओर जा रही थीं. चिल्लोर-नहरपुर जोड़ पर तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनिल वर्टी की मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिलाओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया.
- नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, हरदा में सड़क हादसे मे जीजा साले सहित चार की मौत
- उज्जैन के महिदपुर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 3 की मौत 5 गंभीर
हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत
पुलिस के अनुसार, बोलेरो वाहन का मालिक कमोद गांव का सरपंच है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. भीमपुर जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने बताया कि, ''बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.''
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे को लेकर एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि, बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है."