मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने की सजा, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को लगा दी आग - betul lover burnt girlfriend

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सिरफिरे आशिक ने शादी से मना करने पर अपनी प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगाने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया और लड़की का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

betul lover burnt girlfriend
प्रेमी-प्रेमिका और शादी से इनकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 2:14 PM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक सिरफिरे आशिक ने शादी से मना करने पर अपनी प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हालांकि प्रेमिका अभी जिंदा है और जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है. आग लगाने के दौरान युवक ने शराब पी रखी थी और वह अपनी प्रेमिका के साथ अक्सर झगड़ा भी करता था. फिलहाल, प्रेमिका को आग लगाने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका ने थाने में दी थी तहरीर

ये खौफनाक घटना गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर की है. जानकारी के मुताबिक प्रेमी का नाम आर्यन मालवीय है. आरोपी आर्यन का लड़की के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था. प्रेमिका ने प्रेमी आर्यन मालवीय के नशे में रहने और मारपीट करने की वजह से काफी दिनों से मिलना जुलना बंद कर दिया और शादी करने से भी मना कर दिया था. जिससे नाराज होकर प्रेमी एक दिन प्रेमिका के घर पहुंचा और प्रेमिका से विवाद कर लिया. फिर 1 अप्रैल को युवती ने अपनी मां के साथ गंज थाने में पहुंचकर आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद प्रेमी आर्यन लड़की के सामने गिडगिड़ाने लगा और बोला कि अब मैं तुम्हे कभी परेशान नहीं करूंगा. इसके बाद दोनों के बीच थाने में समझौता हो गया था और सभी लोग थाने से घर चले गए.

ये भी पढ़ें:

दलित महिला को लिफ्ट दी, मुंह में कपड़ा ठूसकर हैवानियत, पीड़िता ने की अपनी जान लेने की कोशिश

मध्य प्रदेश में अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, सरकार लगाएगी 2 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

पेट्रोल डालकर लगा दी आग

इसी बीच सनकी प्रेमी आर्यन मालवीय देर रात प्रेमिका के घर पेट्रोल लेकर पहुंचा. सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका के घर में पेट्रोल डाला, जिसकी भनक प्रेमिका और उसकी मां को लग गई. भनक लगते ही मां-बेटी घर से बाहर निकल गई. बाहर प्रेमिका को खड़ी देखकर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल डाला और लाइटर से आग लगा दी. इसके बाद मां के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाई. साथ ही आग से बुरी तरह झुलसी प्रेमिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका बैतूल के एक पेट्रोल पंप पर काम करती है और अपनी मां के साथ हमलापुर में किराए के मकान में रहती है. वहीं पुलिस आरोपी आर्यन मालवीय की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details