मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में ढाबे पर मौत का खेल, चले ताबड़तोड़ चाकू, 1 की गई जान 2 गंभीर - KNIFE ATTACK BETUL

बैतूल में शनिवार रात ढाबे पर खाने के दौरान 2 पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

BETUL KNIFE ATTACK AT DHABA
चाकू के हमले में 1 युवक की मौत 2 लोग घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

बैतूल: झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकूबाजी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान ढाबे पर कुछ लोग बीती रात खाना खा रहे थे. इस दौरान उनके बीच विवाद हो गई, जिसमें एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायल युवकों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

विवाद के बाद चले ताबड़तोड़ चाकू

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दूसरे पक्ष का एक युवक विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक ड्राइवर और एक अन्य युवक पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे वे दोनों भी घायल हो गए. तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल चिचोलाढाना निवासी विनोद (28) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बैतूल में चाकू के हमले से घायल युवक की मौत (ETV Bharat)

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

इस घटना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया, "हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बैतूल निवासी रोशन और कपिल को हिरासत में लिया गया है. जबकि झल्लार निवासी विशाल प्रधान फरार चल रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details