ETV Bharat / entertainment

2024 की सबसे शॉकिंग क्लाइमैक्स वाली फिल्म, पुलिस के भी छूटे थे पसीने, विलेन को मिली थी ऐसी खौफनाक मौत - SOUTH MOVIE

साल 2024 में रिलीज हुई इस साउथ मूवी का क्लाइमैक्स ने एक-एक दर्शका दिमाग घुमाकर रख दिया था और लोग

south film climax
2024 की सबसे शॉकिंग क्लाइमैक्स वाली फिल्म (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 16, 2024, 3:21 PM IST

हैदराबाद : साल 2024 में एक से एक बेहतरीन कंटेंट की साउथ फिल्में रिलीज हुईं. साल 2023 में बॉलीवुड तो साल 2024 में साउथ सिनेमा का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा रहा. वहीं, मौजूदा साल की 14 जून को रिलीज हुई छोटे बजट की इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी हंगामा मचा दिया था. साल 2024 में रिलीज हुई बॉलीवु़ड और साउथ फिल्मों के क्लाईमैक्स की बात करें तो यह फिल्म लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगी. वहीं, अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. नेटफ्लिक्स को इसे हिंदी में भी स्ट्रीम किया गया था. वहीं, जब हिंदी पट्टी के दर्शकों ने इस फिल्म को देखा तो उनके होश उड़ गए है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी देखने में बेहद साधारण है, लेकिन इसका क्लाईमैक्स 300 से 500 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली फिल्मों से कई बेहतर है. फिल्म कहानी एक बारबर की है, जो अपनी बेटी को बिना मां के पाल-पोसकर बड़ा करता है. फिल्म की कहानी सिर्फ यही है, लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा क्लाईमैक्स है एक कनस्तर या कहे आटे का ड्रम, जिसकी कंप्लेट लिखवाने के लिए एक शख्स पुलिस थाने पहुंच जाता है, लेकिन यह कोई आम ड्रम नहीं है, बल्कि इस ड्रम के पीछे की कहानी में सारा क्लाईमैक्स है.

फिल्म और इसके किरदार

इतनी कहानी जानने के बाद शायद अब आप समझ गये होंगे कि हम बात कर रहे हैं, तमिल फिल्म महाराजा की. फिल्म के मुख्य किरदार तमिल एक्टर विजय सेतुपति हैं और अन्य कलाकारों में बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचना नामिदास, दिव्याभारती, अभिरामी, सिंगमपुली, नटराजन और लिजी एंटनी हैं. यह महाराजा फिल्म चीन में चल रही है और वहां अपने रिलीज के 16 दिन पूरे कर चुकी हैं. चीन में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म महाराजा को नितिलन सामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 109.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके अलावा भारत में नेट कलेक्शन 72.43 और ग्रॉस 83.50 करोड़ रुपये है. महाराजा ने ओवरसीज में 95.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, चीन में महाराजा ने 16 दिनों में 79.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, आईएमडीबी ने महाराजा को 8.5 रेटिंग दी है. महाराजा नेटफ्लिक्स पर अभी भी उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं :

एआर रहमान-सायरा बानो से धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत तक, इन सेलिब्रिटी कपल के सेपरेशन न्यूज ने फैंस को किया हैरान - YEAR ENDER 2024

RRR और KGF 2 को पछाड़ 'पुष्पा 2' बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, अब 'बाहुबली 2' का टूटेगा रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 11

'पुष्पा 2' ने किया 1300 करोड़ का आंकड़ा पार, फिर भी दुखी हैं अल्लू अर्जुन, जानिए क्यों? - PUSHPA 2 RS 1300 CR MARK GLOBALLY

हैदराबाद : साल 2024 में एक से एक बेहतरीन कंटेंट की साउथ फिल्में रिलीज हुईं. साल 2023 में बॉलीवुड तो साल 2024 में साउथ सिनेमा का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा रहा. वहीं, मौजूदा साल की 14 जून को रिलीज हुई छोटे बजट की इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी हंगामा मचा दिया था. साल 2024 में रिलीज हुई बॉलीवु़ड और साउथ फिल्मों के क्लाईमैक्स की बात करें तो यह फिल्म लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगी. वहीं, अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. नेटफ्लिक्स को इसे हिंदी में भी स्ट्रीम किया गया था. वहीं, जब हिंदी पट्टी के दर्शकों ने इस फिल्म को देखा तो उनके होश उड़ गए है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी देखने में बेहद साधारण है, लेकिन इसका क्लाईमैक्स 300 से 500 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली फिल्मों से कई बेहतर है. फिल्म कहानी एक बारबर की है, जो अपनी बेटी को बिना मां के पाल-पोसकर बड़ा करता है. फिल्म की कहानी सिर्फ यही है, लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा क्लाईमैक्स है एक कनस्तर या कहे आटे का ड्रम, जिसकी कंप्लेट लिखवाने के लिए एक शख्स पुलिस थाने पहुंच जाता है, लेकिन यह कोई आम ड्रम नहीं है, बल्कि इस ड्रम के पीछे की कहानी में सारा क्लाईमैक्स है.

फिल्म और इसके किरदार

इतनी कहानी जानने के बाद शायद अब आप समझ गये होंगे कि हम बात कर रहे हैं, तमिल फिल्म महाराजा की. फिल्म के मुख्य किरदार तमिल एक्टर विजय सेतुपति हैं और अन्य कलाकारों में बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचना नामिदास, दिव्याभारती, अभिरामी, सिंगमपुली, नटराजन और लिजी एंटनी हैं. यह महाराजा फिल्म चीन में चल रही है और वहां अपने रिलीज के 16 दिन पूरे कर चुकी हैं. चीन में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म महाराजा को नितिलन सामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 109.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके अलावा भारत में नेट कलेक्शन 72.43 और ग्रॉस 83.50 करोड़ रुपये है. महाराजा ने ओवरसीज में 95.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, चीन में महाराजा ने 16 दिनों में 79.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, आईएमडीबी ने महाराजा को 8.5 रेटिंग दी है. महाराजा नेटफ्लिक्स पर अभी भी उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं :

एआर रहमान-सायरा बानो से धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत तक, इन सेलिब्रिटी कपल के सेपरेशन न्यूज ने फैंस को किया हैरान - YEAR ENDER 2024

RRR और KGF 2 को पछाड़ 'पुष्पा 2' बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, अब 'बाहुबली 2' का टूटेगा रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE DAY 11

'पुष्पा 2' ने किया 1300 करोड़ का आंकड़ा पार, फिर भी दुखी हैं अल्लू अर्जुन, जानिए क्यों? - PUSHPA 2 RS 1300 CR MARK GLOBALLY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.