ETV Bharat / state

जंगल सफारी के दौरान अचानक सामने आ गया टाइगर, दहाड़ा तो पर्यटकों के होश उड़े - SANJAY GANDHI TIGER RESERVE

संजय टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों की मुराद तो पूरी हो गई लेकिन सामने दहाड़ सुनकर सांसें ऊपर-नीचे हो गईं.

SANJAY GANDHI TIGER RESERVE
संजय टाइगर रिजर्व में बाघ की दहाड़ सुनकर पर्यटक घबराए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बहार है. यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बाघों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यहां का एटमॉस्फेयर है. यहां का वातावरण बाघों के लिए सटीक माना जा रहा है. यहां पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. संजय टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटक जिप्सी पर सैर कर रहे हैं. इसी दौरान दो बाघ सामने आ गए.

जिप्सी के पास आकर दहाड़ा बाघ

वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक बाघ जिप्सी के बिल्कुल करीब आया तो पर्यटकों की उत्सुकता बढ़ी. लेकिन जैसे ही बाघ ने दहाड़ लगाई तो पर्यटक घबरा गए और जिप्सी चालक से बोले "भैया गाड़ी तुरंत पीछे ले चलो बहुत डर लग रहा है." यह वीडियो रविवार का है. लेकिन सोमवार को खूब वायरल हो रहा है. पर्यटकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पर्यटकों ने अपनी पोस्ट में आखोंदेखी भी बयां की है. इसमें लिखा है "हम लोग बाघ का दीदार करने पहुंचे लेकिन जब बाघ सामने आया और दहाड़ा तो हम लोगों के होश फाख्ता हो गए."

जंगल सफारी के दौरान अचानक सामने आ गया टाइगर (ETV BHARAT)
SANJAY GANDHI TIGER RESERVE
संजय टाइगर रिजर्व में जिप्सी के पास आकर दहाड़ा बाघ (ETV BHARAT)

दूसरा बाघ भी जिप्सी के पास पहुंचा

वायरल वीडियो के अनुसार एक बाघ दहाड़कर जंगल में लुप्त हो गया. इसी दौरान सामने से एक और बाघ आ गया. हालांकि दूसरे बाघ ने दहाड़ नहीं लगाई. दूसरा बाघ भी जिप्सी के सामने से गुजरकर जंगल में अंदर चला गया. वहीं, वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे ने बताया "संजय टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल वातावरण है. इसलिए पर्यटकों को यहां बाघ आसानी से दिखाई दे रहे हैं. ठंड होने की वजह से जंगल की घनी वादियों को छोड़कर बाघ समतल स्थान की आ जाते हैं. हालांकि हम पर्यटकों को यही हिदायत देते हैं कि जितना हो सके, जंगली जानवरों से दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा इन्हें छेड़ने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें."

सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बहार है. यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बाघों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यहां का एटमॉस्फेयर है. यहां का वातावरण बाघों के लिए सटीक माना जा रहा है. यहां पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. संजय टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटक जिप्सी पर सैर कर रहे हैं. इसी दौरान दो बाघ सामने आ गए.

जिप्सी के पास आकर दहाड़ा बाघ

वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक बाघ जिप्सी के बिल्कुल करीब आया तो पर्यटकों की उत्सुकता बढ़ी. लेकिन जैसे ही बाघ ने दहाड़ लगाई तो पर्यटक घबरा गए और जिप्सी चालक से बोले "भैया गाड़ी तुरंत पीछे ले चलो बहुत डर लग रहा है." यह वीडियो रविवार का है. लेकिन सोमवार को खूब वायरल हो रहा है. पर्यटकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पर्यटकों ने अपनी पोस्ट में आखोंदेखी भी बयां की है. इसमें लिखा है "हम लोग बाघ का दीदार करने पहुंचे लेकिन जब बाघ सामने आया और दहाड़ा तो हम लोगों के होश फाख्ता हो गए."

जंगल सफारी के दौरान अचानक सामने आ गया टाइगर (ETV BHARAT)
SANJAY GANDHI TIGER RESERVE
संजय टाइगर रिजर्व में जिप्सी के पास आकर दहाड़ा बाघ (ETV BHARAT)

दूसरा बाघ भी जिप्सी के पास पहुंचा

वायरल वीडियो के अनुसार एक बाघ दहाड़कर जंगल में लुप्त हो गया. इसी दौरान सामने से एक और बाघ आ गया. हालांकि दूसरे बाघ ने दहाड़ नहीं लगाई. दूसरा बाघ भी जिप्सी के सामने से गुजरकर जंगल में अंदर चला गया. वहीं, वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे ने बताया "संजय टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल वातावरण है. इसलिए पर्यटकों को यहां बाघ आसानी से दिखाई दे रहे हैं. ठंड होने की वजह से जंगल की घनी वादियों को छोड़कर बाघ समतल स्थान की आ जाते हैं. हालांकि हम पर्यटकों को यही हिदायत देते हैं कि जितना हो सके, जंगली जानवरों से दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा इन्हें छेड़ने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.