ETV Bharat / state

4.85 करोड़ से हुए 18 करोड़, फिर सबकुछ गायब, फॉरेक्स ट्रेडिंग के महाठग के लिए पुलिस बनी सिंघम - FOREX TRADING FRAUD 4 CRORES

इंदौर क्राइम ब्रांच ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चार गुना प्रॉफिट देने के नाम पर फरियादी से 4 करोड़ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी.

forex trading scam android app indore
फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर महाठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 55 minutes ago

इंदौर : शहर में फॉरेक्स ट्रेडिंग से करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 3 माह पहले हुई 4.85 करोड़ की ठगी के मामले में एमपी पुलिस ने गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यापान ने क्राइम ब्रांच को बताया था कि फॉरेक्स ट्रेड में 4 करोड़ को 18 करोड़ दिखाकर उसके साथ ठगी की गई थी.

4 करोड़ पर 18 करोड़ का प्रॉफिट दिखाया, फिर छू मंतर

3 महीने पहले फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर फॉरेक्स शेयर मार्केट से पैसा कई गुना करने का लालच दिया गया. शुरुआत में डाले गए लाखों रु पर खूब प्रॉफिट दिया गया, जिससे फरियादी ठगों पर भरोसा करने लगा. इसके बाद अकाउंट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 4 करोड़ 85 लाख रु डलवाए गए. फरियादी को 4 करोड़ 85 लाख 18 करोड़ में बदलने का लालच दिया गया. बाकायदा फॉरेक्स ट्रेडिंग एप पर 18 करोड़ का प्रॉफिट नजर आने लगा. पर जब फरियादी ने पैसा निकालने की कोशिश की तो विथड्रॉ ही नहीं हुआ, जिससे फरियादी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामले का खुलासा करते एडिशनल डीसीपी (Etv Bharat)

डाउनलोड कराई थी एंड्रायड एप

इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, '' फरियादी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपियों ने उन्हें सॉफ्टवेयर फाइल भेजी थी और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि वह इससे अपना प्रॉफिट और बैलेंस चेक कर सकेंगे. इस तरह से फरियादी को बदमाशों ने अपने जाल में फंसा लिया था. इस मामले में आर्यन गुप्ता, मोहम्मद फेज, मोहम्मद आमिर, सोहेल खान को गुजरात से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं गैंग के मुख्य सरगना हिरेन पटेल को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है.''

rajesh dandotiya indore crime branch adcp
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (Etv Bharat)

75 लाख हुए रिकवर, कई कंपनियां शामिल

एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया, '' पूछताछ में आरोपी हीरेन पटेल ने बताया कि उसकी गैंग ऑनलाइन ट्रेडिंग में फर्जी प्रॉफिट दिखाकर धोखाधड़ी करती है और पूरे देश में उनके कई साथी हैं. आरोपी हिरण पटेल के अकाउंट से 50 लाख रुपए मानव इंटरप्राइजेज में ट्रांसफर किए थे. जांच में आरोपी की कई कंपनियां पाई गई हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 50 लाख में से 30 लाख सीधे दुबई के एक अकाउंट में और 20 लाख रु एक अन्य अकाउंट में भेजे गए. आरोपियों से अब तक 75 लाख रुपए रिकवर करवा लिए गए हैं. वहीं अन्य अकाउंट पुलिस ने फ्रीज करवा दिए हैं, जो फरियादी को जल्द वापस मिल जाएंगे. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया जा रहा है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.''

इंदौर : शहर में फॉरेक्स ट्रेडिंग से करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 3 माह पहले हुई 4.85 करोड़ की ठगी के मामले में एमपी पुलिस ने गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यापान ने क्राइम ब्रांच को बताया था कि फॉरेक्स ट्रेड में 4 करोड़ को 18 करोड़ दिखाकर उसके साथ ठगी की गई थी.

4 करोड़ पर 18 करोड़ का प्रॉफिट दिखाया, फिर छू मंतर

3 महीने पहले फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर फॉरेक्स शेयर मार्केट से पैसा कई गुना करने का लालच दिया गया. शुरुआत में डाले गए लाखों रु पर खूब प्रॉफिट दिया गया, जिससे फरियादी ठगों पर भरोसा करने लगा. इसके बाद अकाउंट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 4 करोड़ 85 लाख रु डलवाए गए. फरियादी को 4 करोड़ 85 लाख 18 करोड़ में बदलने का लालच दिया गया. बाकायदा फॉरेक्स ट्रेडिंग एप पर 18 करोड़ का प्रॉफिट नजर आने लगा. पर जब फरियादी ने पैसा निकालने की कोशिश की तो विथड्रॉ ही नहीं हुआ, जिससे फरियादी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामले का खुलासा करते एडिशनल डीसीपी (Etv Bharat)

डाउनलोड कराई थी एंड्रायड एप

इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, '' फरियादी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपियों ने उन्हें सॉफ्टवेयर फाइल भेजी थी और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि वह इससे अपना प्रॉफिट और बैलेंस चेक कर सकेंगे. इस तरह से फरियादी को बदमाशों ने अपने जाल में फंसा लिया था. इस मामले में आर्यन गुप्ता, मोहम्मद फेज, मोहम्मद आमिर, सोहेल खान को गुजरात से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं गैंग के मुख्य सरगना हिरेन पटेल को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है.''

rajesh dandotiya indore crime branch adcp
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (Etv Bharat)

75 लाख हुए रिकवर, कई कंपनियां शामिल

एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया, '' पूछताछ में आरोपी हीरेन पटेल ने बताया कि उसकी गैंग ऑनलाइन ट्रेडिंग में फर्जी प्रॉफिट दिखाकर धोखाधड़ी करती है और पूरे देश में उनके कई साथी हैं. आरोपी हिरण पटेल के अकाउंट से 50 लाख रुपए मानव इंटरप्राइजेज में ट्रांसफर किए थे. जांच में आरोपी की कई कंपनियां पाई गई हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 50 लाख में से 30 लाख सीधे दुबई के एक अकाउंट में और 20 लाख रु एक अन्य अकाउंट में भेजे गए. आरोपियों से अब तक 75 लाख रुपए रिकवर करवा लिए गए हैं. वहीं अन्य अकाउंट पुलिस ने फ्रीज करवा दिए हैं, जो फरियादी को जल्द वापस मिल जाएंगे. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया जा रहा है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.''

Last Updated : 55 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.