बैतूल: दिन भर तेज तपन और उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार रात जोरदार बारिश हुई. इससे मौसम में एक बार फिर ठंडक घुल गई. सोमवार की रात करीब 11 बजे अचानक ही तेज हवा चलने लगी और बादल गरजने लगे. कुछ ही देर में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. एक रफ्तार में करीब दो घंटे तक हुई बारिश से पूरा क्षेत्र लबालब हो गया. वहीं सतपुड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से नालों में बाढ़ आ गई.
देर रात सतपुड़ा डैम के खोले गए 7 गेट
बैतूल के सतपुड़ा डैम सारनी के लबालब भरने से सोमवार रात 11 बजे 5 गेट 1-1 फीट खोल दिए गए. इस दौरान तवा नदी में डैम से प्रति सेकेंड लगभग 8850 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. रात 11:30 बजे 7 गेट 3-3 फीट तक खोले गए. इससे तवा नदी में प्रति सेकेंड 18800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. डैम से पानी छोड़ने का सिलसिला मंगलवार दोपहर तक चला. हालांकि, सुबह 7 बजे गेटों की संख्या घटाकर 3 कर दी गई थ. मंगलवार वहीं दोपहर 12 बजे के बाद सिर्फ 1 गेट खुला था.
1071 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड
सीजन में अब तक सारनी और आसपास के क्षेत्रों में 1071 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. क्षेत्र में सामान्य वर्षा 1500 मिलीमीटर है. अगस्त माह में ही 1 हजार मिलीमीटर का आंकड़ा पार होने से अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं 15 सितंबर से पहले ही सामान्य बारिश का आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी के अनुसार 23 से 27 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए जलाशय प्रबंधन द्वारा बाढ़ से निपटने इंतजाम किए जा रहे हैं.