मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में मूसलाधार बारिश, देर रात सतपुड़ा डैम के खुले 7 गेट, 23 से 27 तक भारी बारिश की संभावना - SATPURA DAM 7 GATES OPEN

बैतूल क्षेत्र में बीते देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए. पूरा क्षेत्र पानी-पानी हो गया. पहाड़ी इलाके से बारिश का पानी नदी-नालों में आने से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. वहीं देर रात सतपुड़ा डैम लबालब होने पर डैम के 7 गेट खोले गए.

BETUL HEAVY RAIN START
मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:54 PM IST

बैतूल: दिन भर तेज तपन और उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार रात जोरदार बारिश हुई. इससे मौसम में एक बार फिर ठंडक घुल गई. सोमवार की रात करीब 11 बजे अचानक ही तेज हवा चलने लगी और बादल गरजने लगे. कुछ ही देर में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. एक रफ्तार में करीब दो घंटे तक हुई बारिश से पूरा क्षेत्र लबालब हो गया. वहीं सतपुड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से नालों में बाढ़ आ गई.

देर रात सतपुड़ा डैम के खोले गए 7 गेट (ETV Bharat)

देर रात सतपुड़ा डैम के खोले गए 7 गेट

बैतूल के सतपुड़ा डैम सारनी के लबालब भरने से सोमवार रात 11 बजे 5 गेट 1-1 फीट खोल दिए गए. इस दौरान तवा नदी में डैम से प्रति सेकेंड लगभग 8850 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. रात 11:30 बजे 7 गेट 3-3 फीट तक खोले गए. इससे तवा नदी में प्रति सेकेंड 18800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. डैम से पानी छोड़ने का सिलसिला मंगलवार दोपहर तक चला. हालांकि, सुबह 7 बजे गेटों की संख्या घटाकर 3 कर दी गई थ. मंगलवार वहीं दोपहर 12 बजे के बाद सिर्फ 1 गेट खुला था.

1071 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड

सीजन में अब तक सारनी और आसपास के क्षेत्रों में 1071 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. क्षेत्र में सामान्य वर्षा 1500 मिलीमीटर है. अगस्त माह में ही 1 हजार मिलीमीटर का आंकड़ा पार होने से अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं 15 सितंबर से पहले ही सामान्य बारिश का आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी के अनुसार 23 से 27 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए जलाशय प्रबंधन द्वारा बाढ़ से निपटने इंतजाम किए जा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

भारी बारिश से छलकने लगा तवा डैम, खोलने पड़े 5 गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 17 गेट खोले गए, निचले इलाकों में हाई अलर्ट

डेढ़ फीट है डेम खाली

सतपुड़ा जलाशय की जल भरण क्षमता 1433 फीट है. इस लेवल को सितंबर माह में मेंटेन किया जाता है. फिलहाल, जलाशय का लेवल 1431.50 फीट मेंटेन किया जा रहा है. सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार अलसुबह तक करीब 10 घंटे में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसी के साथ सारनी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1071 मिलीमीटर पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details