अनूपपुर: जिले के कोतमा स्थित कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में अधीक्षिका पर छात्राओं को पीटने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि, अधीक्षिका प्रभा मरावी ने सातवीं की 2 दर्जन से ज्यादा बच्चियों की रविवार रात जमकर पिटाई की. सुबह होते ही बच्चियों के परिजनों ने प्राचार्य से शिकायत की. जानकारी के अनुसार, छात्राएं बसंत उत्सव की तैयारी में जुटी थीं. छात्राओं को अधीक्षिका ने इतना पीटा की लोहे का पाइप टूट गया. इसके बाद यह भी धमकी दी कि शिकायत की तो हॉस्टल में रहना मुश्किल हो जाएगा.
कोतमा थाने के टीआई सुंदरेश मेरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''कोतमा कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में अधीक्षिका पर कक्षा 7 की छात्राओं को देर रात पीटने के आरोप लगे हैं. सोते समय अधीक्षिका प्रभा मरावी ने छात्राओं को बेरहमी से मारा है. जिसके बाद छात्राओं ने सोमवार प्रचार्य से शिकायत की. छात्राएं, उनके परिजन और प्राचार्य ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.''
- स्कूल टीचर ने स्टूडेंट की पीट-पीट कर उधेड़ी चमड़ी, डीईओ ने बनाई जांच कमेटी
- भोपाल में 13 साल के छात्र की आंखों से उतर आया खून, कोचिंग सेंटर का टीचर बना हैवान
- ग्वालियर में स्कूली छात्र को 7 लोगों ने बेरहमी से पीटा, बदमाशों ने शराब के लिए मांगे थे पैसे
होस्टल में 9वीं के छात्र को शिक्षक ने पीटा
शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र स्थित ज्ञान प्रभात होस्टल में 9वीं कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय छात्र अशोकनगर जिले के थाना ईसागढ़ का रहने वाला है. वह ज्ञान प्रभात हॉस्टल में रहकर उसी हॉस्टल के संचालक के स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है. छात्र ने अपनी मां के साथ कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिटी कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि, ''2 फरवरी को पीड़ित छात्र की होस्टल में रहने वाले कृष्णा यादव से कहासुनी हो गई थी. इसी बात को लेकर 3 फरवरी की शाम 6 बजे शिक्षक रवि कुमार राठौर ने उसे गालियां दीं और प्लास्टिक की लेजम से पीटा. इस मारपीट में छात्र के पीठ, चेहरे और भौंह पर चोटें आईं हैं. छात्र ने मारपीट की सूचना सोमवार की शाम अशोकनगर में अपने परिजन को फोनकर दी थी. जब उसकी मां शिवपुरी आईं तो वह उसे लेकर कोतवाली थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.''