मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैलरी नहीं बढ़ने से नाराज कर्मचारी की गजब सनक, मालिक का कर दिया 18 लाख का नुकसान - BETUL MALL EMPLOYEE VIDEO

71 फ्रिज और 11 टीवी तोड़कर कर्मचारी ने मालिक से लिया बदला, बैतूल के गुप्ता शॉपिंग मॉल का मामला, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

BETUL GUPTA SHOPPING MALL
टीवी तोड़ता हुआ कर्मचारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 2:18 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सैलरी नहीं बढ़ने से नाराज एक शॉपिंग मॉल के कर्मचारी ने मॉल में तोड़फोड़ कर 18 लाख रुपए का नुकसान कर दिया है. मामला कुछ दिनों पहले का है, लेकिन इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज अब सामने आए हैं. परेशान मॉल मालिक ने पुलिस से शिकायत की है.

71 रेफ्रिजरेटर पर मारी डेंट, 11 टीवी तोड़े

ये मामला बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में स्थित गुप्ता मॉल का है. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिखाई दे रहा है. वह व्यक्ति मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में दाखिल होता है. इसके बाद वह हाथ में पहने स्टील के मोटे कड़े से डिस्प्ले के लिए लगाए गए एलईडी टीवी तोड़ना शुरू करता है. एक के बाद एक 11 एलईडी टीवी वह तोड़ देता है. इसके बाद युवक रेफ्रिजरेटर सेक्शन में दाखिल हुआ और यहां भी वही किया जो एलईडी सेक्शन में किया था. उसने एक के बाद एक 71 रेफ्रिजरेटर पर डेंट मारे और हुए वहां से निकल गया.

जानकारी देते हुए गुप्ता मॉल के मैनेजर और कोतवाली थाने के टीआई (ETV Bharat)

सैलरी नहीं बढ़ने से नाराज था कर्मचारी

जब मॉल के दूसरे सेल्समैन किसी कस्टमर को सामान दिखाने इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में गए तो रेफ्रिजरेटर और एलईडी टीवी डैमेज देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद मॉल के संचालक ने सीसीटीवी में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी कर्मचारी ने लगभग 18 लाख से ज्यादा कीमत का सामान डैमेज कर दिया था. गुप्ता मॉल के मैनेजर ने बताया, ''यह कर्मचारी काफी दिनों से हमारे यहां काम कर रहा था. छुट्टी से लौटने के बाद उसने ये सब किया है. हमने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है.'' बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी का नाम कमल पवार है. कमल ने दीपावली से पहले मॉल संचालक से पगार बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन संचालक ने मना कर दिया था.

मॉल संचालक ने दर्ज कराया मामला

सैलरी नहीं बढ़ने से बौखलाए कमल पवार ने 3 दिन की छुट्टी ले ली. छुट्टी से वापस लौटने के बाद उसके नौकरी करने के इरादे से नहीं बल्कि मालिक को चपत लगाने के लिए वापसी की. अपनी बौखलाहट निकालने के लिए कमल पवार ने मॉल संचालक को इतनी बड़ी चपत लगा दी. मॉल संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कमल पवार के विरुद्ध एफआईआर दर्जकर उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन आरोपी के परिजनों ने उसे मानसिक रोग होने का हवाला दिया. इसी वजह से उसे जमानत मिल चुकी है. अब मॉल संचालक परेशान है कि इन डैमेज इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री करें तो कैसे. कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया, ''मॉल में कर्मचारी ने दुकान में तोड़फोड़ की है. मॉल मालिक की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. तोड़फोड़ करने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.''

Last Updated : Nov 28, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details