बैतूल: बैतूल जिले में सोमवार दोपहर कई क्षेत्र में भूकंप के झटके लगे हैं. बैतूल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए. बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक में कम्पन्न महसूस हुआ है. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस होने लगे लोग घरों से बाहर निकल गए. कुछ ही सेकंड बाद कंपन बंद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. हर तरफ भूकंप की झटके महसूस करने की चर्चा होती रही.
4.2 की मांपी गई भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के भूकंप का केन्द्र बिन्दू अचलपुर से 27 किमी दूर उत्तर पश्चिम में था. भूकंप की तीव्रता 4.2 की मांपी गई. हालांकि यह मध्यम तीव्रता वाला बताया जा रहा है. भूकंप का केन्द्र बिन्दू काफी दूर था, लेकिन बैतूल के भी कई हिस्सों में इसे महसूस किया गया. बैतूल जिले के भैंसदेही, बैतूलबाजार, आठनेर और भीमपुर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को लगभग 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जैसे ही धरती में कंपन होने लगा लोगों को समझने में देर नहीं लगी और लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरु हो गया. लोग एक-दूसरे से भूकंप के संबंध में जानकारी लेते रहे. कई लोगों का मानना है कि उन्होंने धरती में कंपन महसूस किया है.
धरती में कंपन महसूस हुआ
भैंसदेही निवासी अलकेश चौहान ने बताया कि, ''उन्होंने लगभग 1.37 बजे के लगभग धरती में कंपन महसूस किया. आस-पास के लोग कंपन से दहशत में आकर घर से बाहर आ गए थे.'' चौहान ने बताया कि, ''उन्होंने अपने परिचित अमरावती के लोगों से भी चर्चा की तो उन्होंने भी बताया कि अमरावती, महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हालांकि यह कुछ ही सेकंड के लिए ही भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई है.'' भैंसदेही क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के कारण यहां सबसे ज्यादा कंपन महसूस किया है. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र भैंसदेही से 38 किमी दूर है.