बैतूल।जिले के चोपना थाना क्षेत्र में जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे दो वृद्ध लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए बैतूल एसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची. इस दौरान घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को नदी पार करना पड़ा. एडिशनल एसपी कमला जोशी भी पुलिस कर्मियों के सहारे नदी पार कर घटनास्थल तक पहुंचीं. आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है. वहीं, परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिन पर शक है.
5 किमी कच्चे रास्ते को पारकर मौके पर पहुंची पुलिस
नीलगढ़ गांव के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे धनु धुर्वे (65 साल) निवासी पुत्तीढाना व उसके समधी विस्सू परते (60 साल) के शव झोपड़ी के पास मिले हैं. दोनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने जादू-टोने के शक में हत्या की आशंका जताई है. चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया "पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. कच्चा रास्ता होने के कारण पुलिस को 5 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बैतूल एडिशनल एसपी कमल जोशी भी मौके पर पहुंची."
ALSO READ: |