मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का दावा- अब छिंदवाड़ा में समीकरण बदल गए हैं, BJP की जीत पक्की है - loksabha election 2024

Chhindwara Seat BJP Claim : बैतूल में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दावा किया कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट इस बार बीजेपी जीतेगी. पिछली बार केवल 35 हजार मतों से हारे थे लेकिन इस बार कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Chhindwara Seat BJP Claim
डिप्टी सीएम का दावा बीजेपी की जीत पक्की है

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 1:00 PM IST

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का दावा छिंदवाड़ा में समीकरण बदल गए

बैतूल।डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने बैतूल पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. वह यहां भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा और हमारे पूरे कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक लग गए हैं. भाजपा कार्यकर्ता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में 29 में से 29 सीटें जीत रहे हैं. पिछली बार छिंदवाड़ा सीट जीतने में कुछ कसर रह गई थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

छिंदवाड़ा में बीजेपी के मजबूत होने का दावा

डिप्टी सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा से बीजेपी नेता व कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा में अब बीजेपी काफी मजबूत दिख रही है. इसका असर चुनाव पर दिखेगा. बता दें कि बीजेपी ने छिंदवाड़ा से बंटी साहू को चुनाव मैदान में उतारा है. बंटी साहू विधानसभा चुनाव में कमलनाथ से करारी हार झेल चुके हैं. लेकिन बीजेपी नेताओं का दावा है कि अब छिंदवाड़ा में समीकरण बदल गए हैं. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ दूसरी बार कांग्रेस की ओर चुनाव मैदान में हैं.

ALSO READ:

हॉट सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे को टिकट, BJP बोली-मोदी की गारंटी के आगे परिवारवाद होगा खत्म

MP कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से 8 पहली बार लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, पूर्व अधिकारी को भी मिला मौका

कई सालों से कमलनाथ का गढ़ हैं छिंदवाड़ा

बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कमलनाथ का गढ़ है. यहां से बीजेपी जीतने के लिए सारे दांव आजमा चुकी है लेकिन सफलता नहीं मिली. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की सभी सात सीटें अपने नाम की थीं. छिंदवाड़ा पर कब्जा करने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार यहां डेरा डालते हैं. इस बार भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के दावे बीजेपी नेता कर रहे हैं. हालांकि जमीनी स्तर पर ये दावे कमजोर दिख रहे हैं. क्योंकि बीजेपी यहां अंदरूनी कलह से भी जूझ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details