मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में देसी जिम, पत्थर का रनिंग ट्रैक, दौड़ कर ओलंपिक मेडल लाएगा बैतूल का ये भक्त प्रहलाद - Betul Crop Land Desi Gym

बैतूल के एथलीट प्रहलाद का देसी जुगाड़ जिम देख आप चौक जाएंगे. स्पोर्ट्समैन ने पथरीली जमीन पर रनिंग ट्रैक बना ओलंपिक मेडल का सपना संजो रखा है. प्रहलाद हर दिन 4 घंटे की प्रैक्टिस इसी देसी जिम और ट्रैक पर करता है. इसी बंदोबस्त के बल पर एथलीट अब सरकार से मदद मांग रहा है जिससे 3 महीने में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ सके और आगे चल कर ओलंपिक मेडल ला सके.

Betul Athlete Desi Gym
देसी जुगाड़ के सहारे ओलंपिक का सजा रहा सपना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 1:54 PM IST

बैतूल: जिले का एक युवक देसी जुगाड़ के साथ ओलंपिक तक सफर करने का सपना सजा रहा है. भैंसदेही ब्लॉक के ठेमागांव का निवासी प्रहलाद डाहके देसी जुगाड़ लगाकर रोजाना प्रैक्टिस कर रहा है. प्रहलाद के मुताबिक वह पिछले 5 साल से प्रतिदिन पथरीली जमीन पर दौड़ लगाता और एक्सरसाइज करता है. उसका मानना है कि वह अपनी मंजिल से कुछ ही दूरी पर है. यदि उसे शासन और प्रशासन की थोड़ी सी मदद मिल जाए तो देश के लिए ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

ओलंपिक का सपना सजा रहा बैतूल का गरीब युवक (ETV Bharat)

जुनून ओलंपिक में गोल्ड जीत तिरंगा लहराने का

प्रहलाद पिछले 5 सालों से ओलंपिक में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खून पसीना एक कर रहा है. वह पिछले 10 सालों से खेत में बने टूटे-फूटे मिट्टी के घर में रहकर खेतों में प्रैक्टिस कर रहा है और बड़े सपने सजा रहा है. प्रहलाद दावा करता है कि वह पथरीली जमीन पर 2 मिनट 50 सेकंड में एक किमी की दूरी तय कर लेता है. यदि उसे महज 3 महीनों के लिए भी सुविधा और साधन मिल जाते है, तो वह नेशनल रिकॉर्ड तोड़ देगा. प्रहलाद के अंदर ओलंपिक में देश के लिए प्रतिनिधित्व कर तिरंगा लहराने का जुनून सवार है.

ये भी पढ़ें:

कबाड़ से जुगाड़ देख राज्यपाल भी चमके, आदिवासियों के हो गए मुरीद, बना दी ऐसी-ऐसी चीजें

गजब की गुरुजी! शिक्षक ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, निजी खर्च पर हाई टेक्नोलॉजी की सुविधा

जुगाड़ लगाकर रोज करता है 4 घंटे प्रैक्टिस

प्रहलाद ने अपने खेत में जुगाड़ लगाकर लकड़ियों के सहारे एक ओपन जिम भी तैयार की है, जिससे वह अपनी फिटनेस बरकरार रख सके. प्रहलाद के पिता प्रकाश डाहके कहते हैं, '' वह रोज 4 बजे सुबह से 7 बजे तक रनिंग करता है और फिर शाम में 7 बजे से 8 बजे प्रैक्टिस करता है.'' उसकी मां सुमन डाहके ने कहा, '' प्रहलाद बहुत मेहनत कर रहा है. उसे मदद की जरूरत है वह मेडल जीत सकता है.''

Last Updated : Oct 3, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details