बैतूल. बुधवार को जिले की शोभापुर कॉलोनी में तब हड़कंप मच गया जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक कार में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसने दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि यह हादसा कार में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते समय हुआ है. आग लगते ही आसपास मौजूद लोग जान बचाकर भागे और अफरा-तफरी मच गई.
कार में भरी जा रही थी घरेलू गैस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने हाजी हुसैन की खान साइकिल स्टोर है. यहां पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कंप्रेसर के जरिए कार में गैस भरी जा रही थी. इसी दौरान गैस ने आग पकड़ ली और कार धू-धूकर जलने लगी. आग लगते ही कार मालिक और दुकान संचालक जान बचाकर भागे जिससे जलती हुई कार कुछ आगे बढ़ी और देखते-देखते दुकाने ने भी भीषण आग पकड़ ली.
Read more - |