मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में PDS अनाज की कालाबाजारी, खाद्य विभाग ने ट्रक जब्त कर 250 क्विंटल चावल किया बरामद - PDS Rice Black Marketing - PDS RICE BLACK MARKETING

बैतूल में गरीबों को वितरित किए जाने वाले पीडीएस के चावल की कालाबाजारी हो रही है. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर ने 250 क्विंटल चावल जब्त किया.

PDS rice black marketing
बैतूल में पीडीएस अनाज की कालाबाजारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 5:06 PM IST

बैतूल।गरीबों को वितरण करने वाले पीडीएस के चावल से भरे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. खाद्य विभाग ने ट्रक में भरे 250 क्विंटल चावल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक को बैतूल के गंज पुलिस थाने में खड़ा किया गया है. बताया जा रहा है कि यह चावल बैतूल से रायपुर जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घेराबंदी कर इस ट्रक को पकड़ा और खाद्य विभाग को सूचना दी. इस पर खाद्य विभाग की टीम थाने पहुंची और चावल जब्त किया.

जिला खाद्य अधिकारी केके टेकाम (ETV BHARAT)

खाद्य विभाग की टीम ने चावल के सैंपल लिए

जिला खाद्य अधिकारी केके टेकाम ने बताया "पुलिस से सूचना मिली थी कि चावल से भरा ट्रक पकड़ा गया है. जिसको लेकर खाद्य विभाग की टीम ने जांच शुरू की और चावल का सैम्पल लिया. इस सैम्पल में एफआर के चावल जोकि राशन दुकानों पर गरीबों को बांटा जाता है, वह मिला है. शुरूआत में ट्रक के बाहरी हिस्से से सैम्पल लिया गया. अभी ट्रक में भरे हुए बाकी चावल की जांच की जाएगी, जिससे पता चलेगा कि पूरा चावल पीडीएस का है या उससे कम है."

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में PDS चावल की ब्लैक मार्केटिंग, पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागा आरोपी

पीडीएस के सरकारी चावलों से भरे ट्रक को पहले पकड़ा फिर पुलिस ने छोड़ा, मुरैना एसपी ने की कड़ी कार्रवाई

जांच के दौरान मंडी के अधिकारियों से पूछताछ

जांच के दौरान व्यापारी कमलेश राठौर और मंडी के अधिकारियों को भी बुलाया गया. मंडी में इस चावल के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान सोनाघाटी पर है. वहां पर लोग चावल बेचने आते हैं. उनसे खरीदा गया है. इन चावल बेचने वालों में कई हितग्राही ऐसे हैं, जो राशन दुकान से चावल खरीदते हैं और इसे व्यापारी को बेच देते हैं. इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल चावल जब्तकर खाद्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2024, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details