बैतूल: आमला में प्रशासन की उदासीनता से परेशान ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, तिरमहू ग्राम पंचायत में 15 साल पहले बनी ग्रेवल सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने कई बार सड़क बनाने के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया. आखिरकार थक-हारकर ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके खुद सड़क रिपेयरिंग करने का फैसला लिया. उन्होंने रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर दिया है.
15 साल पहले बनी ग्रेवल सड़क हो चुकी है खराब
आमला की तिरमहू ग्राम पंचायत से ग्राम रमली तक लगभग 2 किलोमीटर तक की ग्रेवल सड़क लगभग 15 साल पहले बनी थी. अब सड़क की हालत खराब हो चुकी है, जिसमें कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने इसके निर्माण के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की.
उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और स्थिति जस की तस बनी रही. अतंत: थक हारकर ग्रामीणों ने खुद से सड़क बनाने का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने पूरे गांव से चंदा इकट्ठा किया और गड्ढे वाली जगह पर मुरम डालकर उसको ठीक करना शुरू कर दिया है.