मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वायुसेना के सामने सीना ठोक खड़े हुए व्यापारी, बाजार बंद विरोध, जानें पूरा मामला - BETUL AIR FORCE LAND FENCING

बैतूल के बोडकी में वायुसेना के फेंसिंग का विरोध किया गया. स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी.

BETUL AIR FORCE LAND FENCING
वायुसेना की फेंसिंग का विरोध करने पहुंचे स्थानीय व्यापारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 8:32 PM IST

बैतूल: आमला के उपनगरीय क्षेत्र बोडखी में वायुसेना अपनी खाली पड़ी जमीन पर फेंसिंग करने जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने इसका जमकर विरोध किया. इसके विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. इसके साथ ही व्यापारियों ने वायुसेना की कार्रवाई नहीं रुकने पर आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा व्यापारी संघ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौंपा है. मार्केट बंद होने पर एसडीओपी मंयक तिवारी व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, बोरदेही टीआई रामकुमार मीणा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए थे.

वायुसेना अपनी जमीन घेरने की तैयारी में है

वायुसेना की जमीन के मुख्य गेट के सामने ही पिछले कई सालों सब्जी की दुकानें लगती हैं. यहां बड़ा मार्केट भी बना हुआ है, जहां दुकानें है. हाल ही में वायुसेना अधिकारियों ने वहां पर तार से घेराबंदी करने की तैयारी शुरू की है. इससे स्थानीय व्यापरियों व सब्जी दुकानदारों में नाराजगी है. इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोगों ने बुधवार को बाजार में इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही उन्होंने विरोध में पूरा मार्केट भी बंद रखा. व्यापारी संघ ने मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौंप कर इस पर रोक लगाने की मांग की है.

व्यापारियों ने वायुसेना के घेराबंदी का किया विरोध (ETV Bharat)

ये भी पढे़ं:

"साहब, जमीन छीन लोगे तो हम क्या खाएंगे", अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का धरना

रीवा में निगमकर्मी ने ठेलेवाले को जमीन पर दे पटका, निकाला फल का सारा दम

60 सालों से यहां लगती है मार्केट

ज्ञापन के मुताबिक वायु सेना आमला ने उपनगरी बोडखी स्थित मंगलवार व शुक्रवार को लगने वाले सब्जी बाजार (जो कि विगत 60 वर्षों से संचालित) के स्थान व दुकानों के सामने मार्किंग पोल के साथ साथ जालीदार फेंसिग से घेर कर बंद किए जाने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा पंखा रोड साइड वर्तमान में जहां तक जालीदार फेंसिंग की गई है. उसके आगे भी रहवासी एरिया एम.ई.एस. के बने मकान तक भी जालीदार फेंसिंग लगाने की तैयारी चल रही है. घेराबंदी करने से जहां बोडखी सब्जी मंडी के सामने के व्यापारी व ग्राहकों का आना जाना प्रभावित होगा, साथ ही आमला के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के कृषकों का भी जीवन प्रभावित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details