बैतूल: आमला के उपनगरीय क्षेत्र बोडखी में वायुसेना अपनी खाली पड़ी जमीन पर फेंसिंग करने जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने इसका जमकर विरोध किया. इसके विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. इसके साथ ही व्यापारियों ने वायुसेना की कार्रवाई नहीं रुकने पर आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा व्यापारी संघ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौंपा है. मार्केट बंद होने पर एसडीओपी मंयक तिवारी व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, बोरदेही टीआई रामकुमार मीणा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए थे.
वायुसेना अपनी जमीन घेरने की तैयारी में है
वायुसेना की जमीन के मुख्य गेट के सामने ही पिछले कई सालों सब्जी की दुकानें लगती हैं. यहां बड़ा मार्केट भी बना हुआ है, जहां दुकानें है. हाल ही में वायुसेना अधिकारियों ने वहां पर तार से घेराबंदी करने की तैयारी शुरू की है. इससे स्थानीय व्यापरियों व सब्जी दुकानदारों में नाराजगी है. इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोगों ने बुधवार को बाजार में इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही उन्होंने विरोध में पूरा मार्केट भी बंद रखा. व्यापारी संघ ने मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौंप कर इस पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढे़ं: |