बैतूल। जिले में लगातार दूसरे साल किसानों को मक्के के अमानक बीज के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पिछले साल तो निजी फर्मों ने किसानों को अमानक बीज बेचा था, लेकिन इस बार तो कृषि विभाग ने किसानों को जो बीज दिया. वही अमानक और खराब क्वालिटी का पाया गया है. मक्के का बीज अंकुरित नहीं होने पर किसानों ने बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से शिकायत की.
बीज नहीं हुई अंकुरित
किसानों ने बताया कि ब्लॉक से खराब किस्म का बीज दिया गया. जिसके कारण बीज अंकुरित नहीं हुआ. किसानों ने कलेक्टर से बताया कि कृषि विभाग ने जो बीज उन्हें दिया है. उसमें अब तक अंकुरण ही नहीं हो पाया है और अब बोवनी का समय भी लगभग निकल चुका है. कलेक्टर ने जांच में पाया कि जो बीज किसानों को दिया गया. उस पर प्रमाणीकरण का टैग नहीं लगा था और किसानों को अमानक बीज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: |