बेतिया: बिहार के बेतिया में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस जांच के नाम पर दलालों के खिलाफ जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने बेतिया आईटीआई मैदान से परिवहन विभाग के दो दलालों को सर्टिफिकेट बांटते गिरफ्तारकिया है. जहां एमवीआई अनूप कुमार के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्टिंग चल रहा था. डीएम की इस कार्रवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ हैं.
बेतिया में दो दलाल गिरफ्तार:दरअसल, बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय को गुप्त सूचना मिली थी की कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर बेतिया आईटीआई मैदान में टेस्टिंग के लिए बुलाया जाता हैं और उनसे पैसे की मांग की जाती है. उसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट बना कर दिया जाता हैं. इस पूरे मामले में खुद बेतिया एमवीआई अनूप कुमार भी संलिप्त हैं और वो अपनी मौजूदगी में ये गोरखधंधा करा रहें थे.
एमवीआई का सरकारी मोबाइल बरामद: बेतिया डीएम बिना किसी को बताएं खुद पुलिस बल के साथ आईटीआई मैदान पहुंच गए. जहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए टेस्टिंग चल रही थी. तभी डीएम को देखकर दो दलाल वहां से भागने लगे. जिन्हें डीएम ने दौड़कर पकड़ लिया. ये दोनों एमवीआई अनूप कुमार के सरकारी मोबाइल से लोगों को सर्टिफिकेट बांट रहे थे. उनका सर्टिफिकेट बना रहे थे और उनसे पैसा वसूल कर रहे थे.