बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हुई न बात! DM ने दौड़ाकर RTO के 2 दलालों को दबोचा, सरकारी मोबाइल से चल रहा था खेला - BETTIAH DM

बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने दो दलालों दौड़ा कर गिरफ्तार किया है. उसके पास से एमवीआई का सरकारी मोबाइल बरामद हुआ है.

बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2025, 5:09 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस जांच के नाम पर दलालों के खिलाफ जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने बेतिया आईटीआई मैदान से परिवहन विभाग के दो दलालों को सर्टिफिकेट बांटते गिरफ्तारकिया है. जहां एमवीआई अनूप कुमार के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्टिंग चल रहा था. डीएम की इस कार्रवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ हैं.

बेतिया में दो दलाल गिरफ्तार:दरअसल, बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय को गुप्त सूचना मिली थी की कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर बेतिया आईटीआई मैदान में टेस्टिंग के लिए बुलाया जाता हैं और उनसे पैसे की मांग की जाती है. उसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट बना कर दिया जाता हैं. इस पूरे मामले में खुद बेतिया एमवीआई अनूप कुमार भी संलिप्त हैं और वो अपनी मौजूदगी में ये गोरखधंधा करा रहें थे.

बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय (ETV Bharat)

एमवीआई का सरकारी मोबाइल बरामद: बेतिया डीएम बिना किसी को बताएं खुद पुलिस बल के साथ आईटीआई मैदान पहुंच गए. जहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए टेस्टिंग चल रही थी. तभी डीएम को देखकर दो दलाल वहां से भागने लगे. जिन्हें डीएम ने दौड़कर पकड़ लिया. ये दोनों एमवीआई अनूप कुमार के सरकारी मोबाइल से लोगों को सर्टिफिकेट बांट रहे थे. उनका सर्टिफिकेट बना रहे थे और उनसे पैसा वसूल कर रहे थे.

बेतिया में गिरफ्तार दलाल को ले जाती पुलिस (ETV Bharat)

65 सौ रुपये में बनाते थे लाइसेंस: बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एमवीआई के दोनों दलाल 65 सौ रुपये की उगाही करते थे. वाहन फिटनेस में पांच हजार की उगाही होती थी. गिरफ्तार दोनों दलालों की पहचान राजीव कुमार और राजू सिंह के रूप में हुई हैं. यह कई वर्षों से वाहन फिटनेस कागजात और टेस्ट ड्राइविंग कागजात तैयार कर मोटी रकम वसूल कर रहे थे.

बेतिया में डीएम दिनेश कुमार राय ने दो दलालों को पकड़ा (ETV Bharat)

"शिकायत मिली थी एमवीआई अनूप कुमार अपने दलालों के द्वारा अवैध उगाही करा रहे हैं. दो दलालों को पकड़ा गया है. दलालों को जेल भेजा जा रहा है. एमवीआई अनूप कुमार पर जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मौके से एक बोलेरो, एक बाइक, कुछ कागजात, एमवीआई का सरकारी मोबाइल बरामद किया गया है."-दिनेश कुमार राय, डीएम बेतिया

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details