मुंगेर:बिहार के मुंगेर में अवैध हथियारों के निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पुलिस के द्वारा लाख प्रयास के बावजूद हथियार निर्माता और तस्कर इस धंधे से तौबा नहीं कर रहे हैं. ताजा मामले में बंगाल और बिहार एसटीएफ के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. असरगंज पुलिस की मदद से असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा, माली टोला में जब सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू के यहां छापामारी की गई तो पुलिस भी दंग रह गई.
हथियार बनाते 5 लोग गिरफ्तार: असरगंज थाना क्षेत्र में घर के अंदर ही सात फीट गहरा टंकी नुमा तहखाना बना हुआ मिला. उसमें हथियार निर्माताओं के द्वारा हथियार का निर्माण किया जा रहा था. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण बरामद किये. वहीं गृह स्वामी सूर्य प्रकाश सहित 5 निर्माताओं को हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: चार हथियार तस्कर जिले में हथियारों का गढ़ माने जाने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह के रहने वाले हैं. जब पुलिस के द्वारा उन हथियार निर्माताओं से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपने एक और मिनि गन फैक्ट्री का ठिकाना बताया, जो कि जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के मिल्की खानपुर में चल रहा था. जहां दबिश दी गई तो नजारा देख पुलिस के होश ही उड़ गए. यहां हथियार निर्माताओं के द्वारा लेथ मशीन की मदद से पिस्टल के बॉडी की कटिंग की जा रही थी.
नए मकान में अवैध हथियार का निर्माण: पुलिस ने लेथ मशीन पर पिस्टल की बॉडी को काट रहे दो हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि रहमतपुर बासा निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू के नए मकान में अवैध रूप से हथियार का निर्माण होता था. छोटू ही मुख्य संचालन करता है, इसके देखरेख में ही हथियार का निर्माण हो रहा था. पुलिस ने यहां से सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी आजाद आलम, आफताब आलम, परवेज और तनवेज आलम को गिरफ्तार किया है.
थाली-प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में हथियार निर्माण: वहीं असरगंज प्रखंड में छापेमारी के बाद पुलिस ने तारापुर प्रखंड के मिल्की खानपुर में छापेमारी की. जहां पत्ता से थाली-प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में हथियार बनाया जा रहा था. पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि असरगंज थाना के रहमतपुर बासा में बुधवार की शाम मिनि गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. इसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. सभी की निशानदेही पर तारापुर के मिल्की खानपुर में भी छापेमारी की गई. जहां से मिनिगन फैक्ट्री पकड़ी गई।