गया:बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. गया के हाईप्रोफाइल सील बेलागंज के लिए भी प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. एफिडेविट में सभी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. बेलागंज से एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी हैं.
करोड़पति हैं मनोरमा देवी: बेलागंज से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी करोड़पति हैं. इनका इनकम टैक्स रिटर्न 2023 -24 का 24 लााख 14 हजार 200 रुपये रहा है. मनोरमा देवी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं.
गाड़ियों का भी शौक: खुद 15 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी से चलती हैं. वहीं उनका बेटा राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव 40 लाख की लैंड रोवर से चलते हैं.
40 करोड़ की जमीन की मालिक: मनोरमा देवी का सकल कुल मूल्य 4 करोड़ 90 लाख 3 हजार 841 की है. वहीं मनोरमा देवी 40 करोड़ 10 लाख की जमीन की मालिक हैं. मनोरमा देवी के बैंक खाते में 75 लाख 59 हजार है. हाथ में नगदी 5 लाख 60 हजार 780 रुपया है.
विभिन्न बैंकों डाकघरों में पॉलिसी:उनके नाम से रमिया कंस्ट्रक्शन है, जिसमें 50 लाख का शेयर है. वहीं उनके पति स्वर्गीय बिंदेश्वरी यादव के नाम से बिंदेश्वरी इन्फोकॉम में 34 लाख का शेयर है. मनोरमा देवी ने एक करोड़ 63 लाख रुपए का बीमा करा रखा है. विभिन्न बैंकों डाकघर में पॉलिसी ली हुई है.
स्नातकोत्तर हैं मनोरमा देवी: उनके परिवार में पुत्र राकेश रंजन यादव विनीत यादव और बेटी मनीषा रंजन हैं. मनीषा रंजन के नाम से मनीषा इंटरनेशनल होटल है. मनोरमा देवी के पास 100 ग्राम सोना है. मनोरमा देवी के शिक्षा की बात करें तो वह पढ़ी लिखी जनप्रतिनिधि हैं, स्नातकोत्तर किया है.
आरजेडी प्रत्याशी भी करोड़पति: वहीं राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव बेदाग छवि के हैं, पर पिस्तौल के शौकीन हैं. 2023-24 में 22 लाख का रिटर्न भरा है. वहीं, बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह की भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है. यह भी करोड़पति हैं. इनकी भी अपनी कंपनी है. गजानन कंस्ट्रक्शन कंपनी है.