राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में तेज रफ्तार डंपर का कहर, बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, मौत - BEHROR ROAD ACCIDENT

राजस्थान के बहरोड़ में रफ्तार डंपर का कहर. बाइक सवार दो लोगों को रौंदा. दोनों की मौके पर मौत.

Behror Road Accident
बहरोड़ में तेज रफ्तार का कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 3:28 PM IST

बहरोड़:कस्बे के हमीदपुर बाइपास पर शुक्रवार को तेज गति से आ रहे डंपर ने सड़क पार कर रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया. बहरोड़ सिटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि बहरोड़ कस्बे के बाइपास रोड पर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंच कर दोनों लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही हादसे में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर और बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे दोपहर को अपने गांव खोहरी से बहरोड़ आ रहे थे. इसी दौरान बहरोड़ बाइपास पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे नितिन और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई है. गांव के दो युवाओं की एक साथ मौत की घटना से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें :बीकानेर में दर्दनाक हादसा, बस और कार की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन की मौत - ACCIDENT IN BIKANER

स्पीड ब्रेकर की कई बार कर चुके मांग : बहरोड़ कस्बें में भीड़भाड़ को देखते हुए सरकार ने बहरोड़-नारनोल तसिंग मार्ग पर वाहनों का लोड कम करने के लिए बाइपास बनवाया था. स्पीड ब्रेकर को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विधायक की जनसुनवाई में ब्रेकर बनवाने की मांग की थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण शुक्रवार को दो युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी. लोगों का आरोप है कि समय रहते इस मार्ग पर ब्रेकर बन जाता तो यह हादसा नहीं होता

ABOUT THE AUTHOR

...view details