बेगूसरायः बिहार की बेगूसराय पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने कुख्यात नक्सली जोगी सदा उर्फ महेंद्र सदा को गिरफ्तार किया. जोगी सदा ने ने 2015 में सैप जवान की हत्या कर डाली थी. इसके अलावा भी पुलिस को कई संगीन मामलों में नक्सली जोगी सदा की तलाश थी.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: जोगी सदा की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर-2 भास्कर रंजन ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार की रात गुप्त सूचना आधार पर विशेष छापामारी अभियान चलाया और 27 अक्टूबर 2015 को नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र मे घटी घटना के प्राथमिकी अभियुक्त कुसमहौत टोला बोदीडीह के रहने वाले स्वर्गीय महेंद्र सदा के पुत्र जोगी सदा उर्फ महेन्द्र सदा को गिरफ्तार किया.
"एक पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और फरार चल रहे उग्रवादी कांड के अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापेमारी की गई. इस टीम में नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, सब इंस्पेक्टर कैलाश यादव , प्रवीण कुमार, रामानन्द सिंह एवं सशस्त्र बल के सिपाही विकास कुमार, सिपाही मिथलेश पासवान सहित दो महिला सिपाही भी शामिल थे."-भास्कर रंजन, एसडीपीओ, सदर-2
2015 में की थी सैप जवान की हत्याः पुलिस के मुताबिक जोगी सदा पर सैप जवान सुरेंद्र कुमार जायसवाल की हत्या सहित एक पुलिसकर्मी को घायल करने और उग्रवादी कार्य हेतु लोगों को उकसाने का भी आरोप है. इसके अलावा पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने ,हथियार से लैस होकर पुलिस पर हमला करने , उग्रवादी बौनू सदा को पुलिस गिरफ्त से छुड़वाने के भी केस दर्ज हैं.
33 नामजद अभियुक्त बनाए गए थेःपुलिस ने जानकारी दी कि 2015 में घटी इस घटना में बौनू सदा ,छठ सदा, जोगी सदा ,गोरे लाल सदा उर्फ गोरखा ,मनोज सदा सहित 33 प्राथमिकी अभियुक्त और 100 से 125 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था. इन सभी पर पुलिस कार्य में बाधा पहुंचाने , पुलिस पर हमला करने, उग्रवादी बौनू सदा को पुलिस गिरफ्त से छुड़वाने तथा सैप जवान सुरेन्द्र कुमार जयसवाल की गोली मारकर हत्या करने के साथ-साथ कई पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था.
8 सालों से थे फरारः एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया जोगी सदा करीब आठ वर्षों से कई नक्सल कांडों में फरार चल रहा था जिन्हें विशेष छापामारी अभियान के तहत उनके घर से गिरफतार किया गया. भास्कर रंजन ने बताया कि 2015 में नक्सली एरिया कमांडर बौनू सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
"बौनी सदा को छुड़ाने के लिए जोगी सदा ने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान सैप जवान सुरेंद्र कुमार जायसवाल की हत्या गोली मारकर की गयी थी. इस दौरान पथराव में कई पुलिस कर्मी भी पथराव मे घायल हो गए थे। इस मामले मे जोगी सदा फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है. इस कांड का एक अन्य नामजद अभियुक्त अब भी फरार है."-भास्कर रंजन, एसडीपीओ-2
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में नक्सली कमांडर बिहारी पासवान के ठिकानों पर NIA का छापा, पूछताछ के बाद पत्नी और बच्चों समेत उठाया - Begusarai NIA raid
नौवीं का छात्र कमर में देसी कट्टा खोंस कर पहुंचा स्कूल, बैंच पर बैठे साथियों पर दिखा रहा था धौंस - pistol in begusarai school