बेगूसरायः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने हाथ में कलावा बांधकर जो मुसलमान हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर दुकानदारी कर रहे हैं वो बंद होनी चाहिए. उन्होंने इसको लेकर प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की.
'माहौल होता है खराब':गिरिराज सिंह ने कहा कि "अयोध्या हो बनारस हो या फिर सावन का महीना. हर क्षेत्र में हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू की तरह दिखाकर जो दुकान खोलते हैं वो ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के दुकानदार होते हैं. ये सब बंद होना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती है. इसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे मामलों पर रोक लगनी चाहिए."
"मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि इसके कारण झगड़ा-झंझट होता है. इसके खिलाफ करवाई करें. मुसलमानो को भी चाहिए कि वो ऐसा न करें जिससे हिन्दू धर्म बाधित हो."गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'सनातन संस्कृति पर हो रहा है प्रहार':गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि "इस देश का दुर्भाग्य है वरना पूर्वजों ने 1947 में धर्म के नाम पर बने पाकिस्तान में मुसलमानों को भेज दिया होता तो आज भारत में ऐसे प्रश्न निकलकर नहीं आते. आज वोट बैंक की राजनीति करनेवाले सनातन संस्कृति के ऊपर प्रहार कर रहे हैं."