वाराणसी: 22 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है. इसके पहले काशी के लोगों को विश्वनाथ मंदिर में डेडीकेटेड एक नए प्रवेश द्वार की सौगात मिल सकती है. इसे लेकर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा आज शाम विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सावन की तैयारियों का जायजा लिया और विश्वनाथ मंदिर में किस तरफ से स्थानीय लोगों को डेडीकेटेड एंट्री दी जाए और कौन से रास्ते को बेहतर रखा जाए उसे पर भी मंथन किया है.
माना जा रहा है, कि मणिकर्णिका या फिर बांसफाटक की तरफ से बनाये गए एंट्री पॉइंट्स से स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जा सकता है, जो अभी इस्तेमाल में नहीं है. इसे लेकर आज मंथन हुआ है. माना जा रहा है, कि सावन से पहले इस पर फैसला हो जाएगा.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सभापति और मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा आज डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पहुंचे. उन्होंने 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास की तैयारियों की समीक्षा की. मंडलायुक्त ने काशी द्वार की योजना के क्रियान्यवन के लिए न्यास की तरफ से तैयार किए गए काशीवासियों के लिए डेडीकेटेड प्रवेश द्वार के प्रस्तावों पर भी मंथन किया.