उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन से पहले विश्वनाथ मंदिर में खुल जाएगा अलग प्रवेश द्वार, इन दो प्रवेश द्वार में से एक पर लग सकती मोहर - sawan somwar 2024 - SAWAN SOMWAR 2024

विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए सेपरेट एंट्री गेट को खोलने की तैयारी की जा रही है. सावन शुरू होने से पहले इस पर फैसला लिया जाएगा.

Etv Bharat
विश्वनाथ मंदिर में सेपरेट एंट्री गेट (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:58 PM IST


वाराणसी: 22 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है. इसके पहले काशी के लोगों को विश्वनाथ मंदिर में डेडीकेटेड एक नए प्रवेश द्वार की सौगात मिल सकती है. इसे लेकर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा आज शाम विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सावन की तैयारियों का जायजा लिया और विश्वनाथ मंदिर में किस तरफ से स्थानीय लोगों को डेडीकेटेड एंट्री दी जाए और कौन से रास्ते को बेहतर रखा जाए उसे पर भी मंथन किया है.

माना जा रहा है, कि मणिकर्णिका या फिर बांसफाटक की तरफ से बनाये गए एंट्री पॉइंट्स से स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जा सकता है, जो अभी इस्तेमाल में नहीं है. इसे लेकर आज मंथन हुआ है. माना जा रहा है, कि सावन से पहले इस पर फैसला हो जाएगा.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सभापति और मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा आज डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पहुंचे. उन्होंने 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास की तैयारियों की समीक्षा की. मंडलायुक्त ने काशी द्वार की योजना के क्रियान्यवन के लिए न्यास की तरफ से तैयार किए गए काशीवासियों के लिए डेडीकेटेड प्रवेश द्वार के प्रस्तावों पर भी मंथन किया.

इसे भी पढ़े-सावन के पहले काशी को मिलेगा सारंगनाथ कॉरिडोर का तोहफा, जानिए महत्व और प्लान के बारे में - Sarangnath Mahadev Temple

आगामी श्रवण मास में दर्शनार्थियों की संभावित संख्या, सुरक्षा के प्रबंध, क्राउड मैनेजमेंट प्लान, आपदा मोचन के प्रबंध, दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं त्रुटिरहित दर्शन व्यवस्था हेतु डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण तथा अन्य न्यास अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण कर प्वाइंट वाइज निरीक्षण किया गया. अन्य सुरक्षा एवं प्रबंधन एजेंसीज के समन्वय के साथ ही साथ स्वास्थ्य, परिवहन, विजली विभाग, नगर विकास समेत अन्य समस्त विभागों से समन्वय संग काम करने को कहा.


मंडलायुक्त ने श्रावण मास प्रबंधन योजना तैयार कर दो दिन में प्रस्तुत करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस संबंध में मंडलायुक्त ने सोमवार दोपहर 4 बजे सभी विभागों के साथ बैठक कर बात की है.

यह भी पढ़े-काशी विश्वनाथ मंदिर के ये 2 इंट्री गेट रहेंगे बंद, परेशानी से बचना चाहते हैं तो यह जानकारी आएगी आपके काम - Varanasi June 1 voting

ABOUT THE AUTHOR

...view details