नई दिल्ली:दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के अफसरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार की बैकबोन माने जाने वाले एडहॉक दानिक्स अधिकारियों को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से अहम निर्णय लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 98 एहडॉक दानिक्स अधिकारियों को दानिक्स अधिकारी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
लंबे समय से एडहॉक दानिक्स से दानिक्स बनने की बाट जोहने वाले 319 अधिकारियों की लिस्ट में से 98 एहडॉक दानिक्स अधिकारियों को दानिक्स बनाने की लिस्ट जारी कर दी गई है. यह सभी वो अधिकारी हैं, जो दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग और गृह मंत्रालय को सहमति दे चुके हैं कि उन्हें दानिक्स कैडर में प्रमोट होने पर यूटी कैडर में दिल्ली से बाहर भेजे जाने पर ऐतराज नहीं होगा.
काफी समय से लटका था मामला:दरअसल, दिल्ली सरकार में बड़ी संख्या में दास कैडर कहलाने वाले एडहॉक दानिक्स अलग-अलग विभागों में खास जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. लंबे समय से यह अधिकारी दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में एडहॉक दानिक्स के तौर पर ही सेवाएं देते आ रहे हैं. बहुत से अधिकारी एडहॉक दानिक्स से दानिक्स में इंडक्ट न होने के चलते रिटायर भी हो चुके हैं. उन्हें इंडक्ट (समाहित/प्रमोट) करने की मांग समय समय पर की जाती रही है. इसको लेकर कई कमेटियां भी बनाई गईं, लेकिन मामला सालों से लटका रहा. सूत्रों की मानें तो मौजूदा चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार के कार्यकाल में इस मामले में रफ्तार पकड़ी, जिसके बाद अब गृह मंत्रालय ने 98 फीडर कैडर ऑफिसर्स (एहडॉक दानिक्स अधिकारी) को दानिक्स कैडर में समाहित (इंडक्ट) करने का आदेश जारी किया है.
एंट्री ग्रेड सर्विस के लिए मिला प्रमोशन: केंद्रीय गृह मंत्रालय की यूटी डिविजन के सचिव कल्पेश्वर मिश्रा की ओर से 29 अगस्त को एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें 98 फीडर कैडर ऑफिसर्स की लिस्ट जारी की गई है. इनको अब इस श्रेणी से निकालकर दानिक्स कैडर के एंट्री ग्रेड में प्रमोट किया गया है. यानी अब इन अफसरों के पद में लगने वाले 'एडहॉक' शब्द को निकाल दिया गया है. अब यह सीधे तौर पर दानिक्स अफसर बना दिए गए हैं. डिपार्मेंटल प्रमोशन कमेटी की प्रमोशन सिफारिश के आधार पर 2019 से 2024 के बीच की वैकेंसी में इन सभी फीडर कैडर ऑफिसर्स को दिल्ली सरकार में दानिक्स कैडर के एंट्री ग्रेड सर्विस के लिए प्रमोशन मिला है.
यह भी जानें:यह सभी फीडर कैडर ऑफिसर्स (एडहॉक दानिक्स) को 2019 से लेकर 2024 के बीच में अलग-अलग सालों के लिए दानिक्स कैडर के एंट्री ग्रेड में पे स्केल के पे मैट्रिक्स लेवल-8 पर रेगुलर आधार पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर प्रमोशन दिया गया है. यह आदेश नेशनल बेसिस पर 1 जुलाई से पैनल एयर के मुताबिक प्रभावी माना जाएगा. यानी जिस साल से इन अधिकारियों को दानिक्स अधिकारी के रूप में इंडक्ट किया गया है, वह संबंधित कैलेंडर ईयर की एक जुलाई से प्रभावी माना जाएगा.