रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले विधायकों के द्वारा किस तरह आचार संहिता लगने के डर से शिलान्यास का दौर शुरू होता है. उसकी बानगी देखनी हो तो आप चलिए रांची के भाजपा विधायक सी.पी. सिंह के आवास पर, जहां विधायक जी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले एक नहीं दो नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को सौगात देने का काम किया है.
विधायक जी ने करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली रांची की विभिन्न सड़क, गली और नालियों के शिलान्यास किया. इस दौरान सी.पी. सिंह कहते हैं कि इस बार उन्होंने न केवल विधायक फंड से लगातार योजनाओं का शिलान्यास किया है, बल्कि जिला योजना मद की डीडीसी के बैंक अकाउंट खाता में रखी गई राशि के सूद का भी उन्होंने इस्तेमाल जनता के लिए किया है. ऐसे में अंतिम समय तक जनता की कार्यों के प्रति समर्पित होकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. जाहिर तौर पर चुनाव की घोषणा होनी है. ऐसे में आचार संहिता लग जाने के बाद इन योजनाओं का शिलान्यास करने में मुश्किलें होंगी.
रांची विधानसभा सीट से सातवीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे सी.पी. सिंह अब तक लगातार छह बार चुनाव जीत चुके हैं. उनकी उम्र को लेकर उठ रहे सवाल के बीच टिकट पर सस्पेंस को खारिज करते हुए सी.पी. सिंह ने कहा कि जिस किसी को भी मेरी उम्र जाननी हो, वह फेसबुक पर मेरे अकाउंट को देख सकते हैं. जिसके अनुसार मेरी उम्र 68 साल है. ऐसे में जो कोई भी इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वह बेबुनियाद है.