झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने से पहले रांची में विधायकजी ने किया दनादन शिलान्यास

विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले रांची विधायक सीपी सिंह ने एक साथ दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

mla-before-code-conduct-foundation-stsone-dozens-schemes-simultanousli-ranchi
योजनाओं का शिलान्यास करते विधायक (ईटीवी भारत)

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले विधायकों के द्वारा किस तरह आचार संहिता लगने के डर से शिलान्यास का दौर शुरू होता है. उसकी बानगी देखनी हो तो आप चलिए रांची के भाजपा विधायक सी.पी. सिंह के आवास पर, जहां विधायक जी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले एक नहीं दो नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को सौगात देने का काम किया है.

विधायक जी ने करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली रांची की विभिन्न सड़क, गली और नालियों के शिलान्यास किया. इस दौरान सी.पी. सिंह कहते हैं कि इस बार उन्होंने न केवल विधायक फंड से लगातार योजनाओं का शिलान्यास किया है, बल्कि जिला योजना मद की डीडीसी के बैंक अकाउंट खाता में रखी गई राशि के सूद का भी उन्होंने इस्तेमाल जनता के लिए किया है. ऐसे में अंतिम समय तक जनता की कार्यों के प्रति समर्पित होकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. जाहिर तौर पर चुनाव की घोषणा होनी है. ऐसे में आचार संहिता लग जाने के बाद इन योजनाओं का शिलान्यास करने में मुश्किलें होंगी.

शिलान्यास को लेकर जानकारी देते हुए विधायक (ईटीवी भारत)
सातवीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं सी.पी. सिंह

रांची विधानसभा सीट से सातवीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे सी.पी. सिंह अब तक लगातार छह बार चुनाव जीत चुके हैं. उनकी उम्र को लेकर उठ रहे सवाल के बीच टिकट पर सस्पेंस को खारिज करते हुए सी.पी. सिंह ने कहा कि जिस किसी को भी मेरी उम्र जाननी हो, वह फेसबुक पर मेरे अकाउंट को देख सकते हैं. जिसके अनुसार मेरी उम्र 68 साल है. ऐसे में जो कोई भी इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वह बेबुनियाद है.

पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सी.पी. सिंह कहते हैं कि मैं एक कार्यकर्ता की भांति काम करता रहा हूं. चुनाव लड़ने का काम पार्टी करती है यदि मुझे एक बार फिर मौका दिया जाएगा तो मैं इसके लिए तैयार हूं. बाकी सब कुछ पार्टी पर निर्भर करता है कि किसको टिकट देना है या नहीं देना है. बहरहाल चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले सी.पी. सिंह के द्वारा एक साथ कई योजनाओं का शिलान्यास आनन-फानन में किया जाना बेहद ही सुर्खियों में है.

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले बड़कागांव वासियों को सौगात, 2 दिन में दो योजनाओं का शिलान्यास

मांडर विधानसभा क्षेत्र को सौगात, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने 31 योजनाओं का किया शिलान्यास`

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी, एक साथ कई योजनाओं की शुरुआत

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details