राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री दिलावर पर मधुमक्खियों का हमला, डंक मारा तो भागकर बचाई जान

राज्य के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पर मधुमक्खियों ने किया हमला. टॉयलेट निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों ने मंत्री को मारा डंक.

Bees Attacked Madan Dilawar
मंत्री पर मधुमक्खियों का हमला (ETV BHARAT Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2024, 7:38 PM IST

चित्तौड़गढ़ : प्रदेश के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. यहां वो जिले के भैंसरोडगढ़ क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए. दरअसल, मंत्री दिलावर क्षेत्र के पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वो पंचायत भवन के निरीक्षण के क्रम में शौचालय देखने पहुंचे, जहां मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. ऐसे में किसी तरह से वहां से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया और उनका उपचार कराया गया.

ये पूरा घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास का है. हालांकि, जब मंत्री दिलावर पर मधुमक्खियों ने हमला किया तो वो उस समय भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति के पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण कर रहे थे. वहीं, टॉयलेट में मधुमक्खियों का छत था. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी और अचानक जब दिलावर वहां पहुंचे तो मधुमक्खियों ने उनके गाल और एक हाथ पर डंक मार दिया.

मंत्री दिलावर पर मधुमक्खियों का हमला (ETV BHARAT Chittorgarh)

इसे भी पढ़ें -घटिया सड़क निर्माण पर उखड़े मंत्री मदन दिलावर, PWD के अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी - Dilawar Scolded PWD Officials

इस पर वे तेजी से बाहर निकले. इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर एकदम से बढ़ गया था. आनन-फानन में मंत्री को पंचायत समिति प्रधान के कार्यालय में ले जाया गया, जहां बीसीएमओ डॉ. अनिल जाटव ने उनका उपचार किया. डॉ. जाटव के अलावा भी मौके पर दो अन्य डॉक्टर पहुंचे. उपचार के बाद मंत्री ने पंचायत समिति प्रधान आरती बरेसा, इंजीनियर महावीर मीणा और अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया को सफाई व्यवस्था को लेकर जवाब तलब किया. उन्होंने कहा कि जहां पर भी सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी मिलेगी, तुरंत कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details