चित्तौड़गढ़ : प्रदेश के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. यहां वो जिले के भैंसरोडगढ़ क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए. दरअसल, मंत्री दिलावर क्षेत्र के पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वो पंचायत भवन के निरीक्षण के क्रम में शौचालय देखने पहुंचे, जहां मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. ऐसे में किसी तरह से वहां से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया और उनका उपचार कराया गया.
ये पूरा घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास का है. हालांकि, जब मंत्री दिलावर पर मधुमक्खियों ने हमला किया तो वो उस समय भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति के पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण कर रहे थे. वहीं, टॉयलेट में मधुमक्खियों का छत था. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी और अचानक जब दिलावर वहां पहुंचे तो मधुमक्खियों ने उनके गाल और एक हाथ पर डंक मार दिया.