मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्शन करने आये श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, 7 घायल, सभी अस्पताल में भर्ती - Burhanpur Bees Attack - BURHANPUR BEES ATTACK

बुरहानपुर के असीरगढ़ गांव में आशा देवी मंदिर में मन्नत उतारने आएं श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले में 7 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया हॉस्पिटल, जहां उनका इलाज जारी है.

BEES ATTACK IN TEMPLE IN BURHANPUR
बुरहानपुर में मन्नत उतारने आएं श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों हमला कर 7 लोगों को घायल कर दिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 9:36 PM IST

बुरहानपुर। असीरगढ़ गांव में आशा देवी मंदिर में मन्नत उतारने आए श्रद्धालुओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 7 श्रद्धालु घायल हुए हैं, इसमें महिला, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मधुमक्खियों के डंक से उनके पूरे शरीर में सूजन आ गई है.

धुआं लगने से मधुमक्खियां बौखला गईं

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर असीरगढ़ गांव में आशा देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. अष्टमी के दिन गुजरात से एक परिवार यहां मन्नत उतारने आया था. श्रद्धालु पूजा पाठ के बाद मंदिर के समीप बने एक कुएं के पास खाना बना रहे थे, ऊपर मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया हुआ था, जिसका उन्होंने ध्यान नहीं दिया. खाना बनने से लगातार जा रहे धुएं से मधुमक्खियां बेकाबू हो गईं. बौखलाई मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया जिससे अफरातफरी मच गई. वो लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पूरे शरीर में डंक मार कर सबको घायल कर दिया.

ये भी पढ़े:

असीरगढ़ किले में पिकनिक मना रहे लोगों पर मधुमक्खियां का हमला, 30 से ज्यादा लोग घायल

इंदौर के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 कर्मचारी झुलसे, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

हमलें में 7 लोग घायल

अफरातफरी देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. डंक की चोट से पूरे शरीर में सूजन आ गई. डॉक्टर ने घायलों को भर्ती कर लिया है, जहां उनका उपचार जारी है. श्रद्धालु रेखा ने बताया कि "सूरत से अष्टमी पर एक ही परिवार के 12 लोग 5 वर्षीय देवांशी की मन्नत उतारने आए थे, आशा देवी मंदिर के पास स्थित एक कुएं से सटकर खाना बना रहे थे, चूल्हे से धुआं उठा, जिससे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और 7 लोगों को अपना शिकार बनाया लिया, अचानक मधुमक्खियों के हमले में 7 लोग घायल हुए हैं".

ABOUT THE AUTHOR

...view details