रायपुर : अक्सर लोग स्किन केयर के लिए मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं. लोग अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए हल्दी, चंदन जैसी चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग अपने चेहरे पर बेसन भी लगाते हैं. लेकिन स्किन पर लगातार बेसन लगाना आपको भारी पड़ सकता है. ऐसे में बगैर डॉक्टरी सलाह के अपनी स्किन पर बेसन का लगातार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ड्राई स्किन में ज्य़ादा बेसन लगाने के नतीजे : मेकाहारा के चर्म रोग विभागाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया, "बेसन एक नेचुरल प्रोडक्ट है. जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, उन्हें स्किन पर बेसन लगाने से यह डेड स्किन को हटाने का काम करता है. लेकिन जिनकी स्किन ऑइली होती है, उसमें बेसन थोड़ा बहुत ही काम करती है."
"जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है. बेसन लगाने से वह स्किन और भी ड्राई होने लगती है. ऐसे में बिना किसी सलाह के अपनी स्किन पर कुछ भी ना लगाएं. बेसन लगाने से स्क्रीन ग्लो जरूर दिखेंगे. लेकिन लगातार इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन को खराब कर सकता है." - मृत्युंजय कुमार सिंह, एचओडी (चर्म रोग), मेकाहारा रायपुर
इस तरह के फेसपैक का करें उपयोग : स्किन पर बेसन लगाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे न केवल आपकी स्किन ब्राइट होती है, बल्कि आपके चेहरे का अतिरिक्त तेल भी कंट्रोल होता है. बेसन को अक्सर फेस पैक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसका फायदा आपको तभी मिलेगा, जब आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे. बेसन को इस्तेमाल करते समय आपको किन गलतियों से बचना चाहिए आईए जानते हैं.