दुर्ग: दुर्ग में धर्मांतरण के आरोप प्रत्यारोप को लेकर हंगामा हुआ है. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और हिंदू जागरण पंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र के एक मकान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. यहां कई लोगों को बुलाकर उनका ब्रेन वॉश करने का आरोप बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लगाया है. उसके बाद इलाके में हंगामा और बवाल हुआ है.
पुलिस से हुई झड़प: धर्मांतरण का आरोप लगाने के बाद बवाल की स्थिति पैदा हुई. बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की तो उस दौरान पुलिस और प्रदर्शनाकारियों में झड़प हो गई. बवाल मचने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया. बजरंग दल का आरोप है कि करीब 97 से ज्यादा लोग प्रार्थना सभा में अलग अलग जगहों से शामिल होने के लिए आए थे.
एक धर्म विशेष की तरफ से धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है. 107 लोग अलग अलग जिले से आए थे. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है- विजेंद्र वर्मा, संयोजक, बजरंग दल
यहां के एक कॉलोनी के एक घर में धर्मांतरण की शिकायत मिली. पुलिस आई और पूछताछ कर रही है. करीब 70 से ज्यादा लोग यहां थे. तोड़फोड़ पर भी हम कार्रवाई करेंगे-अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग
पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया: धर्मांतरण के आरोप के बाद दुर्ग पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस उन सबसे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता कर रही है कि ये लोग कहां से आए हैं. इस प्रार्थना सभा में शामिल होने आए लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.