ETV Bharat / state

गौरेला में महिला टीचर पर प्रधान पाठक को पीटने का आरोप, शिक्षा विभाग ने कही जांच की बात - GPM EDUCATION DEPARTMENT

गौरेला के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर पर हेड मास्टर की पिटाई का आरोप लगा है. यह केस शिक्षा विभाग के पास पहुंचा है

GPM EDUCATION DEPARTMENT
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मारपीट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 6:30 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक प्राथमिक स्कूल में पिटाई कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है. शिक्षा विभाग ने जांच की बात कही है. महिला शिक्षक पर प्रधान पाठक को पीटने का आरोप है. प्रधान पाठक ने इस केस में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी. जिसके बाद अब इस केस में जांच की जा रही है. हेडमास्टर ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में भी की है.

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर हुआ विवाद: यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जुड़ी हुई है. पंचायत चुनाव की वोटिंग की तैयारियों के दौरान महिला शिक्षिका और हेड मास्टर का विवाद हो गया. धनौली गांव प्राथमिक शाला स्कूल के हेडमास्टर फर्नीचर को हटाने का काम कर रहे थे. इस दौरान महिला शिक्षिका आई और फर्नीचर हटाने पर एतराज जताने लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद महिला टीचर ने चप्पल निकालकर हेडमास्टर की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस बीच हेड मास्टर ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

घटना की जानकारी आई है. वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. किसी महिला प्राचार्य को मौके पर भेजकर जांच करवाकर पूरी रिपोर्ट ली जाएगी. उसके बाद ही मामले में कोई जवाब दिया जाएगा. अभी निर्वाचन कार्य के चलते काफ़ी व्यस्तता होने के कारण केस में कोई भी टीम नहीं बनाई जा सकी है-जगदीश शास्त्री, जिला शिक्षा अधिकारी, गौरेला पेंड्रा मरवाही

हेड मास्टर ने लगाए गंभीर आरोप: हेड मास्टर ने महिला शिक्षिका पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की बात को जिला शिक्षा विभाग भी मान रहा है.

पंचायत के दंगल का पहला चरण कल, गांव की सरकार के लिए 53 ब्लॉक के पंचायतों में पडेंगे वोट

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा, छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की होगी ऐतिहासिक जीत

बेमेतरा के जेवरी में ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक प्राथमिक स्कूल में पिटाई कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है. शिक्षा विभाग ने जांच की बात कही है. महिला शिक्षक पर प्रधान पाठक को पीटने का आरोप है. प्रधान पाठक ने इस केस में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी. जिसके बाद अब इस केस में जांच की जा रही है. हेडमास्टर ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में भी की है.

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर हुआ विवाद: यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जुड़ी हुई है. पंचायत चुनाव की वोटिंग की तैयारियों के दौरान महिला शिक्षिका और हेड मास्टर का विवाद हो गया. धनौली गांव प्राथमिक शाला स्कूल के हेडमास्टर फर्नीचर को हटाने का काम कर रहे थे. इस दौरान महिला शिक्षिका आई और फर्नीचर हटाने पर एतराज जताने लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद महिला टीचर ने चप्पल निकालकर हेडमास्टर की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस बीच हेड मास्टर ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

घटना की जानकारी आई है. वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. किसी महिला प्राचार्य को मौके पर भेजकर जांच करवाकर पूरी रिपोर्ट ली जाएगी. उसके बाद ही मामले में कोई जवाब दिया जाएगा. अभी निर्वाचन कार्य के चलते काफ़ी व्यस्तता होने के कारण केस में कोई भी टीम नहीं बनाई जा सकी है-जगदीश शास्त्री, जिला शिक्षा अधिकारी, गौरेला पेंड्रा मरवाही

हेड मास्टर ने लगाए गंभीर आरोप: हेड मास्टर ने महिला शिक्षिका पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की बात को जिला शिक्षा विभाग भी मान रहा है.

पंचायत के दंगल का पहला चरण कल, गांव की सरकार के लिए 53 ब्लॉक के पंचायतों में पडेंगे वोट

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा, छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की होगी ऐतिहासिक जीत

बेमेतरा के जेवरी में ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.