कवर्धा: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बंपर जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद है. छत्तीसगढ़ के सीएम से लेकर सभी मंत्री निकाय चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित हैं. निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव का दौर आ गया है. प्रदेश में सोमवार को निकाय चुनाव के तहत पहले फेज की वोटिंग होगी. 17 फरवरी को सूबे के सभी जिलों में 53 ब्लॉक की पंचायत के लिए मतदान होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में दावे प्रतिदावे शुरू हो गए हैं.
पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा: कवर्धा में सिख समाज के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से निकाय चुनाव में बीजेपी को शानदार ऐतिहासिक जीत मिली है. उसी तरह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल होगी.
विष्णु देव साय की सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. इसका परिणाम है लोग भाजपा को वोट दे रहें हैं- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
कवर्धा में निर्दलीय पार्षद बीजेपी में हुए शामिल: इस दौरान लोहारा नगर पंचायत के तीन निर्दलीय पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तीनों निर्दलीय पार्षदों को बीजेपी में शामिल कराया. उन्होंने बीजेपी का गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया.
डिप्टी सीएम ने सिख समाज की तारीफ की: इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सिख समाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिख समाज के लोग हमेशा सेवाभाव से काम करते हैं. विजय शर्मा ने कहा कि वीर साहिबजादों की कहानी को छत्तीसगढ़ के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया है. इससे उनकी कहानी जन जन तक पहुंचेगी. सिख समाज की तरफ से निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन करने पर डिप्टी सीएम ने समाज की तारीफ की.