मरवाही:मरवाही के बदरौड़ी गांव से लगे जंगल में गांव के लोग हरेली त्योहार के लिए लकड़ी लेने गए. तभी मौके पर एक भालू पहुंच गया. गांव के लोग जबतक कुछ समझ पाते भालू ने उनपर हमला बोल दिया. भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. गंभीर रुप से दो जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर लगातार उनकी गंभीर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
भालू का भयंकर हमला: प्रदेशभर में आज हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है. रहेली के त्योहार में जंगल के लकड़ियों की जरुरत पूजा पाठ के लिए होती है. ग्रामीण पूजा के लिए लकड़ी लेने जंगल में गए. गांव वाले जंगल से लकड़ी जमा ही कर रहे थे कि सामने से भालू आ गया. गांव वालों के मुताबिक भालू काफी गुस्से में था. भालू ने भागते ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. भालू के हमले में श्याम लाल को गंभीर चोटें आई. मौके पर ही श्यामलाल की मौत भी हो गई. भालू के हमले में गांव के दो और ग्रामीण संतलाल और घासीराम गंभीर रुप से जख्मी हुए. दोनों ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है. दोनों ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है.
''त्योहार के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए थे तभी भालू ने इनपर हमला कर दिया. भालू के काटने से इनके हाथ पैर और सिर में गंभीर जख्म आए हैं''. - कुंवारिया बाई, परिजन