बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 : जानिए किनके बीच होगा मुकाबला, मतदान की तारीख और नतीजों का दिन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Bastar constituency, Chhattisgarh Lok Sabha election 2024: Date of Voting, Counting and Result date छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर में होगा. मतदान की पूरी प्रक्रिया 19 अप्रैल को संपन्न होगी. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.सभी प्रत्याशियों को नामांकन और नाम वापसी की तारीख के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं.
जगदलपुर : बस्तर लोकसभा में आठ विधानसभाएं आती हैं. जिनमें कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर,दंतेवाड़ा, चित्रकोट, बीजापुर और कोंटा हैं.इन आठ विधानसभाओं की बात करें तो 6 विधानसभाओं में बीजेपी का कब्जा है.जबकि दो विधानसभा कांग्रेस के पास है.कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार कद्दावर मंत्री कवासी लखमा को बनाया है.जो कोंटा विधानसभा से विधायक हैं. कवासी पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. जबकि बीजेपी की ओर से महेश कश्यप चुनाव मैदान में हैं.
कब है बस्तर में चुनाव ? : 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर का रण होगा. बीजेपी के महेश कश्यप और कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच मुख्य मुकाबला है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी के चुनाव मैदान में आने पर मुकाबला और भी रोचक हो गया है. 19 अप्रैल को मतदान के बाद जून माह की 4 तारीख को आम चुनाव के रिजल्ट के साथ ही बस्तर के चुनाव परिणाम भी आएंगे.
बस्तर में कितने वोटर्स : साल 2019 की बात करें तो बस्तर में 1379122 मतदाता थे. जिसमें से वैलिड वोटों की संख्या 912846 थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज ने चुनाव में जीत हासिल की थी. दीपक बैज को बस्तर लोकसभा सीट में 402527 मत हासिल हुए थे. उनके मुकाबले बीजेपी के बैदूराम कश्यप को 363545 मत हासिल हुए थे.बैदूराम ये मुकाबला 38982 वोटों से हार गए थे.
बस्तर लोकसभा के टॉप थ्री अमीर प्रत्याशी :11 में से 2 प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं 9 प्रत्याशी लखपति हैं. जबकि एक प्रत्याशी की आमदनी हजार में है. बस्तर संसदीय सीट में सबसे अमीर राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी कंवल सिंह बघेल हैं. जिनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 20 लाख 64 हजार रुपए हैं. कंवल सिंह पेशे से वकील हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक कवासी लखमा हैं. जिनकी कुल संपति 2 करोड़ 27 लाख 66 हजार रुपए है. तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप हैं.जिनके पास 31 लाख 67 हजार की संपत्ति है.
बस्तर लोकसभा का सबसे गरीब प्रत्याशी : चौथे नंबर पर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र बुरका ने 23 लाख 21 हजार रूपए, पांचवें नंबर पर आजाद जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश नाग 17 लाख 32 हजार रुपए, छठवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर बघेल 14 लाख सातवें नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आयतूराम मंडावी 6 लाख 12 हजार रुपए,आठवें नंबर पर सीपीआई के प्रत्याशी फूलसिंह कचलाम 1 लाख 61 हजार रुपए, नौवें नंबर पर स्वंत्रत दल से प्रकाश कुमार गोटा 1 लाख 9 हजार रुपए , दसवें नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी 1 लाख 1 हजार रुपए और बारहवें नंबर पर सबसे गरीब सर्व आदि दल के प्रत्याशी शिवराम नाग ने 44 हजार रुपए की सपंत्ति अपने नामांकन पत्र में बताई है.