छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज बस्तर के मुरिया दरबार में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय - CM SAI IN BASTAR MURIA DARBAR

बस्तर दशहरा के प्रमुख रस्मों में से एक रस्म मुरिया दरबार में आज सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे.

CM Vishnudev Sai
सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 5:56 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम साय आज सुबह 10.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11.30 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां सीएम साय बस्तर दशहरा के प्रसिद्ध रस्म मुरिया दरबार में शामिल होंगे. इसकी तैयारिया जिला प्रशासन की ओर से कर रही गई है.

मुरिया दरबार में शामिल होंगे सीएम:मुख्यमंत्री साय अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 11.40 बजे जगदलपुर में दसराहा पसरा परिसर का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 11.55 बजे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री 12.20 बजे सिरहासार भवन जगदलपुर में मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1.40 बजे रोटरी भवन में आयोजित बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

शाम को सीएम पहुंचेंगे राजनांदगांव:वहीं, दोपहर 2.35 बजे बस्तर क्लब में मांझी चालकियों के साथ सीएम भोजन करेंगे. 3.10 बजे जगदलपुर से रवाना सीएम होकर शाम 4.10 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. यहां सीएम पुलिस लाइन में उत्कृष्ठ खिलाड़ियों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री का शाम 7.15 बजे से 8.15 तक का समय स्पीकर हाउस में आरक्षित रहेगा. रात 8.30 बजे से 10 बजे तक म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में सीएम शामिल होंगे. इसके बाद रात 10 बजे कार से सीएम अपने घर से लिए रवाना होंगे.

जानिए क्या होता है मुरिया दरबार: बस्तर में लगने वाला मुरिया दरबार बस्तर दशहरा की महत्वपूर्ण रस्मो में से एक है. इस रस्म में रियासत काल में लोगों और उनके गांवों की जितने भी समस्याएं होती थी उसका बस्तर के महाराजा समाधान करते थे. इसी दरबार में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे.

बस्तर दशहरा की भीतर रैनी रस्म पूरी, माईजी के छत्र को रथारूढ़ कर कराया भ्रमण
बस्तर दशहरा के दौरान सरस मेले का उद्घाटन, राज्य सरकार ने लगाई प्रदर्शनी
बस्तर दशहरा में माईजी की डोली का भव्य स्वागत, निभाई गई मावली परघाव रस्म, उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details