मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में नो एंट्री में भी वाहनों का जमावड़ा, शोपीस बनकर रह गया बैरिकेड्स - BARWANI TRAFFIC PROBLEM

बड़वानी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है. पार्किंग नहीं होने से लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं.

BARWANI TRAFFIC PROBLEM
बड़वानी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:31 PM IST

बड़वानी: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. शहर में हाट बाजार होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदी के लिए आते हैं. ऐसे में मुख्य मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है. मुख्य बाजार में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. इसके लिए बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं. इसके बाद भी वाहन चालक मुख्य बाजार से गुजर रहे हैं, इससे यातायात प्रभावित हो रहा है.

जाम से निजात दिलाने की मांग

बताया जा रहा है कि शहर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहन व ठेलों के कारण मार्ग संकरा होने से रोजाना जाम लगता है. मुख्य बाजार में पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे अन्य वाहनों के गुजरने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनती है. इस समस्या को लेकर कई लोगों ने शिकायत भी की है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया.

शहर के बीच पार्किंग सुविधा नहीं (ETV Bharat)

सड़क किनारे ही खड़े किए जाते हैं वाहन

शहर के कचहरी रोड पर कई दुकानों का संचालन होता है. यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही वाहन खड़े किए जा रहे हैं. इससे मार्ग संकरा हो जाता है और मार्ग से वाहनों के निकलने की जगह भी नहीं मिल पाती है. इस संबंध में पार्षद सचिन शर्मा ने कई बार विभागों में मार्ग पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने की शिकायत की थी. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी मुद्दा उठाया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

नो एंट्री में घुस रहे हैं वाहन ट्रैफिक की हो रही समस्या (ETV Bharat)

शोपीस बनकर रह गया है बैरिकेड्स

बड़े वाहनों को रोकने के लिए यातायात विभाग ने कचहरी रोड, झंडा चौक, जैन मंदिर चौराहा और एमजी रोड पर बैरिकेड लगा रखे हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के तैनात नहीं होने से लोग इसके पास से बड़े वाहन निकाल रहे हैं और बैरिकेड्स शोपीस बनकर रह गया है. वहीं, नगर पालिका पार्किंग के लिए वेंडर मार्केट के बेसमेंट में स्थान तय किया है. जिसका निर्माण पूरा होने पर पार्किंग के लिए सुविधा मिल सकती है.

जाम की स्थिति को सुधारने का प्रयास

बड़वानी यातायात थाना टीआई विनोद बघेल ने बताया कि "शहर के मध्य में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. बड़े वाहनों की एंट्री को लेकर समझाइश दी जाएगी. साथ ही चालान की कार्रवाई कर वाहनों को रोका जाएगा और जाम की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details