मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व गृह मंत्री के घर हुई चोरी का खुलासा, महिला सहित तीन गिरफ्तार - THEFT REVEALED BALA BACHCHAN HOUSE

पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा. एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार. चोरी का माल जब्त.

Theft revealed Bala Bachchan house
पूर्व गृह मंत्री के घर हुई चोरी का खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 7:46 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 7:53 AM IST

बड़वानी: जिले के राजपुर विधानसभा के विधायक व पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के गृह गांव कासेल में हुई चोरी का राजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसडीओपी आयुष अलावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. वहीं, दो आरोपी अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ा
एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ा है. दरअसल 29 जनवरी 2025 को पूर्व गृहमंत्री के गृह गांव कासेल में उनके सुने घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगद रुपए ले गए थे. पूर्व गृहमंत्री की पत्नी प्रवीणा बच्चन की शिकायत पर चोरी की इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.

बड़वानी पुलिस ने महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में हुई कार्यवाही
राजपुर एसडीओपी आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. विशेष पुलिस टीम ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की. साथ ही अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही उदय सिंह उर्फ गोल्डी को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन सख्ती बरतने पर वह टूट गया और चोरी की वारदार को अंदाम देने की बात कबूल कर ली. इसमें उसके दो साथियों ने भी साथ दिया.

आरोपी ने एक सोने का हार, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, तीन सोने की अंगूठियां सहित नगद 4,50,000 रुपए चुराना कबूल किया. राजपुर एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया, ''आरोपी उदय सिंह के हिस्से में एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी सहित एक लाख रुपए नगद आए थे. जिसमें सोने का हार और अंगूठी उज्जैन की रहने वाली मंजू बाई को बेची था. पुलिस ने आरोपी से ₹50000 नगद और मंजू बाई से सोने की अंगूठी जब्त की है. वहीं मंजू बाई ने बताया कि उसने सोने का हार उज्जैन के ही रहने वाले संजय को बेच दिया था. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर हार जब्त कर लिया है. इस तरह कुल 3 लाख 10 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है. वहीं फरार 2 आरोपियों की तलाश जारी है.''

Last Updated : Feb 24, 2025, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details